बिजली विभाग के कर्मचारियों और पार्षद के बीच विवाद, दोनों पक्षों ने थाने में दिया आवेदन

उज्जैन, अग्निपथ। बिजली चोरी पकडऩे गए जेई की टीम के साथ महावीर नगर के लोगों और भाजपा पार्षद का विवाद हो गया। इस दौरान कर्मचारियों के साथ मारपीट लोगों ने कर दी। चार कर्मचारी मौके से फरार हो गए थे। बाद में दोनों पक्ष थाने पहुंचे और आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों ने एसपी से मुलाकत करके मामले में कार्रवाई का आग्रह किया।

दोपहर एक बजे बिजली निगम की टीम जेई दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में पीपली नाके के पास महावीर नगर में पहुंची थी। यहां बिजली चोरी की जांच करने के दौरान उनका स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। विवाद की सूचना पर पार्षद हेमंत गेहलोत भी पहुंचे। यहां उनका बिजली कर्मचारियों से विवाद हो गया।

विवाद बढऩे पर लोग आक्रोशित हो गए और दो कर्मचारियों को लोगों ने पीट दिया। वहीं चार कर्मचारी मौके से भाग निकले।

हंगामा के बाद दोनों पक्ष जीवाजीगंज थाने पहुंचे। जहां पार्षद हेमंत गेहलोत ने बिजली कर्मचारियों के खिलाफ आवेदन दिया। वहीं गेहलोत ने बताया कि जिस महिला के घर में बिजली कर्मचारी घुसे थे और उसके 10-12 साल के बच्चे का हाथ मरोड़ा था, उसने भी बिजली कर्मचारियों के खिलाफ आवेदन दिया है। महिला का नाम राधा पति दिलीप है।

इनका कहना

दोपहर में घर पर सो रहा था। हंगामे की सूचना पर महावीर नगर पहुंचा तो पता चला कि राधा नामक महिला के घर में बिजली कर्मचारी घुसे हैं। वह अकेली है, उसका पति दिलीप ह माली करने के लिए मंडी में गया था । उसका बेटा घर पर था। बेटे का हाथ मेरे सामने बिजली कर्मचारियों ने मरोड़ रखा था। इससे लोग आक्रोशित हो गए और बिजली कर्मचारियों को पीट दिया। मेरे कहना है कि बिजली कर्मचारियों को पुलिस और जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर कार्यवाही करना चाहिए। ताकि जनता के साथ अन्याय न हो और प्रशासन और विभाग का काम भी हो जाए। 90 प्रतिशत लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। सेंसर के जरिए चोरी का पता लग जाता है तो वहीं से बिजली बंद कर दें। जांच के बहाने अकेली महिला के घर में घुसना ठीक नहीं है। गरीब लोगों को परेशान करने के प्रयास का विरोध किया जाएगा।
-हेमंत गेहलोत, पार्षद भाजपा

बिजली कंपनी के आनलाइन सिस्टम के माध्यम से महावीर नगर में बिजली चोरी किए जाने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर जांच के लिए टीम गई थी। वहां जेई दुर्गेश और उनकी टीम के साथ लोगों ने मारपीट की है। थाने में आवेदन दिया गया है। एमएलसी कराई गई है। एसपी से मुलाकात करके पूरे घटनाक्रम की जानकारी देकर कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया गया है। बिजली कंपनी की टीम किसी जनप्रतिनिधि को बताकर काम नहीं करेगी। न ही किसी तरह की सूचना उन्हें दी जाएगी। चारों झोन की टीम बनाकर अभियान चलाया जाएगा। कार्रवाई को रोका नहीं गया है। महावीर नगर क्षेत्र में बिजली चोरी की बड़े पैमाने पर शिकायतें हैं। -राजेश हारोड कार्यपालन यंत्री, बिजली निगम उज्जैन

Next Post

दिन का तापमान बढ़ा, रात का कम हुआ

Thu Dec 7 , 2023
12वें दिन खिली धूप, सर्दी से मिली राहत शाजापुर, अग्निपथ। पिछले एक पखवाड़े से मौसम लगातार सर्द बना हुआ था और सूर्य नारायण के दर्शन को भी शहरवासी तरस रहे थे, लेकिन गुरूवार से मौसम ने करवट बदली और लोगों को सर्दी से राहत मिली। मौसम विभाग की माने तो […]