क्षिप्रा नदी में मिल रहे कान्ह के दूषित पानी को रोकने हेतु स्थाई समाधान के लिए महापौर ने की कलेक्टर से चर्चा

उज्जैन, अग्निपथ। क्षिप्रा नदी में मिल रहे कान के दूषित पानी को रोकने साथ ही त्रिवेणी स्थित जहां पर कान्ह नदी का दूषित पानी क्षिप्रा नदी में मिलता है वहां पर स्थाई बांध बनाने के साथ ही दूषित पानी को रोकने के स्थाई समाधान को लेकर गुरुवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से चर्चा की गई।

चर्चा के दौरान महापौर मुकेश टटवाल द्वारा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को बताया कि त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर के पास मिट्टी का कच्चा बांध जो अस्थाई रूप से बनाया जाता है बार-बार इसमें लीकेज एवं बांध टूटने की समस्या होती है जिससे कान नदी का पानी क्षिप्रा में मिलता है और क्षिप्रा नदी दूषित होती है जिसके कारण नदी का पानी जलापूर्ति के लिए सप्लाई नहीं किया जा सकता है इस हेतु स्थाई समाधान के लिए यहां स्थाई बांध बनाया जाए ताकि दूषित पानी नदी में न मिलने पाएं।

इसी के साथ केडी गेट चौड़ीकरण के विषय को लेकर भी कलेक्टर से चर्चा करते हुए कहा कि चोडी करण का कार्य शीघ्र-अति शीघ्र पूर्ण करना है इस हेतु क्षेत्र का एक बार निरीक्षण किया जाए साथ ही क्षेत्र के रहवासियों से चर्चा करते हुए जो भी धार्मिक स्थल आ रहे हैं उन्हें अन्यत्र स्थल पर स्थांतरित करने हेतु आश्वस्त किया जाए ताकि चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके। इस दौरान एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, रजत मेहता उपस्थित रहे।

कार्तिक मेले का उद्घाटन हुआ

उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक मेले का उदघाटन अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे देरी से हुआ। कार्यक्रम में पूर्व विधायक पारस जैन, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावति यादव, पार्षद रजत मेहता, शिवेंद्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, छोटेलाल मंडलोई, अनिल गुप्ता, योगेश्वरी राठौर, पंकज चौधरी आदि मौजूद थे।

आज कमेटियों का गठन होगा

बताया जाता है कि मेले के प्रबंधन और अन्य कार्यक्रम के लिए पार्षदों की कमेटियों की औपचारिक चर्चा हो चुकी है। शुक्रवार को कमेटियों की घोषणा हो सकती है। ताकि मेले का सफलता पूर्वक संचालन किया जा सके।

Next Post

शहर के मंदिरों की सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए जाएंगे

Thu Dec 7 , 2023
स्वास्थ्य विभाग प्रभारी चौहान ने की सफाई कार्य की समीक्षा उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम शहर में मंदिरों की सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करेगा। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। यह फैसला स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान की अध्यक्षता में द्वारा गुरुवार को […]