खेलते-खेलते मासूम को आ गई मौत, ट्रैक्टर ने कुचल दिया सिर

पटलावदा में हादसा, ग्रामीणों ने की चालक की पिटाई

शाजापुर, अग्निपथ। अकोदिया थानांतर्गत ग्राम पटलावदा में ट्रेेक्टर की अनियंत्रित गति ने एक मासूम की जान ले ली। हादसे के बाद लोगों ने ट्रेक्टर के चालक की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची अकोदिया पुलिस ने मर्ग कायम कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार अकोदिया थाना क्षेत्र के पटलावदा गांव में अपने घर के बाहर तीन वर्षीय कनक उर्फ कविता पिता भोजराज मालवीय खेल रही थी। उसी समय एक चालक ट्रेक्टर को तेज गति से चलाता हुआ लाया और बालिका को रौंदता हुआ निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी।

काफी देर तक ग्रामीणों ने मौका स्थल पर हंगामा किया और मामले की जानकारी अकोदिया पुलिस को दी। इस पर अकोदिया थाना प्रभारी दीपेश व्यास मय दल बल केघटनास्थल पहुंचे और मामले को शांत कराया। इसके बाद ट्रैक्टर सहित चालक को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने घटनास्थल से शव केा पीएम के लिए जिला असपताल पहुंचाया। अकोदिया पुलिस ने ट्रेक्टर चालक सागर पिता रामसिंह मालवीय निवासी शुजालपुर सिटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई बाईक सवार की मौत

शाजापुर, अग्निपथ। शुक्रवार को बेरछा रोड स्थित ग्राम तिलावद के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां बाईक सवार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।

परिजनो ने बताया कि विशाल पिता कैलाशचंद्र अटेरिया निवासी ग्राम घुंसी कमर के दर्द का इलाज करने के लिए शाजापुर जिला अस्पताल आ रहा था। इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में बेरछा पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

Next Post

पीएससी की छात्रा, मां व परिजनों को गांव में दबंगों ने पीटा

Fri Dec 8 , 2023
कार्रवाई के लिए पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया उज्जैन, अग्निपथ। कपेली गांव में जमीन विवाद में दबंगो ने महिला व युवती की ल_ से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में युवती व उसकी मां को उज्जैन के निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। मारपीट की […]