रात में चुराई सोयाबीन, दिन में आरोपी गिरफ्तार

चोरी की सोयाबीन और हथियार जब्त, आरोपियों को जेल भेजा

शाजापुर, अग्निपथ। सलसलाई पुलिस ने गुरूवार रात ताला तोडक़र चुराई गई सोयाबीन बदमाशों से जब्त कर ली है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया माल भी बरामद किया है। बाद में आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को फरियादी कपिल पिता इन्दरसिहं परमार (35) निवासी बुडलाय ने थाने पर आकर शिकायत की कि ग्राम बुड़लाय में मेरे दो मकान है जो की आमने-सामने है। एक मकान में मेरा परिवार रहता है एवं दुसरे मकान में फसल व कृषि सामान रखा रहता है।

गुरूवार रात करीब 9 बजे जब कपिल दुसरे वाले मकान का ताला लगाकर अपने घर पर आकर सो गया था। जब वह सुबह करीब 6 बजे अपने दूसरे मकान पर गया तो देखा कि उसका ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सोयाबीन के 25 कट्टे में से 18 कट्टे जिसमें 90 हजार रू. की 16 क्विंटल सोयाबीन थी गायब थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

संदेहीयों से पूछताछ में महेश परमार तथा उसके दो साथियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने रात में लोहे की गेंती से फरियादी कपिल परमार के घर का ताला तोडक़र सोयाबीन चोरी करना स्वीकार किया। जिनसे 16 क्विंटल सोयाबीन एवं ताला तोडऩे में उपयोग की गई लोहे की गेंती आरोपी महेश परमार के घर से जप्त की गई एवं उक्त तीनों आरोपीयों को न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्यवाही में उनि नरेन्द्रसिंह कुशवाह थाना सलसलाई, सउनि आरसी चोहान, प्रआर राधेश्याम, आरक्षक दीपक साहू, आरक्षक संदीप, सुरेश दांगी, अरविन्द जाटव, आरक्षक अर्जुन बागड़ी, विष्णु दांगी, राहुल, कुलदीप, सैनिक नरेन्द्र, सेनिक चौनसिंह की मुख्य भूमिका रही।

Next Post

घर से बाहर बुलाकर दो युवकों पर किया चाकू से हमला

Fri Dec 8 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। नृसिंहघाट कॉलोनी में शुक्रवार सुबह दो युवकों पर पुराने विवाद में तीन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू मारने वाले मौके से भाग निकले थे। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस बयान दर्ज करने पहुंची थी। नृसिंहघाट कॉलोनी में […]
चाकू