धार, अग्निपथ। लगातार प्रशासनिक अमले को शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर शनिवार को घाटाबिल्लौद स्थित चौराह्यो पर अवैध गुमटियों व ठेलों वालो द्वारा रोड़ पर दुकान लगाकर अतिक्रमण कर रखा था इस कारण आये दिन शिकायत मिल रही थी। व दुकानों ने आने-जाने वाले मार्ग को अवरोध करना शुरू कर दिया था जिसको लेकर तहसीलदार दिनेश उईके द्वारा शनिवार को पहुंचकर अतिक्रमण की कार्रवाई की वही रोड पर लगी दुकानों को हटाकर खाली कराया गया घाटाबिल्लौद में आसपास गाँवो के लोगो द्वारा बाजार के लिए यहा हर रोज आते जाते है जिसे जाम की स्थित बनी रहती है।
तहसीलदार दिनेश उईके ने बताया के घटाबिल्लौद को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी इसलिए आज पुलिस के साथ हमने मौके पर जाकर स्थिति देखी वहीं रोड पर लगी दुकानों को खाली करवा कर हटवाया गया दुकानों के कारण आने जाने वाले लोगो को परेशानी आ रही थी और आए दिन विवाद की स्थिति बन रही थी। जिसको लेकर हमने दुकानों को हटवा कर रोड को खाली करवाया है जिससे अब लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा
50 से अधिक दुकानें
घाटाबिल्लौद में रोड से लगाकर दुकानदारो ने दुकानो को संचालित करना शुरू कर दिया था। व अस्थाई गुमटियों तो कुछ जगह पक्के ईंटों से कब्जा कर रखे थे जिसके लिए प्रशासन ने इन लोगो को शक्ति से साथ हटाया। लेबड़ रोड से लगाकर चंबल नदी तक रोड को खाली कराया गया और समझाईश दी गई अगर व्यापार करना है तो रोड के सोलडर से 10-15 फिट दूर दुकानें लगाएं और स्थाई अतिक्रमण ना करे।