उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर-कोच्चिवली ट्रेन में सवार वृद्ध की शनिवार रविवार रात उज्जैन पहुंचने से पहले तबीयत बिगड़ गई। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर वृद्ध को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि नेपाल के काठमांडू से 20 सदस्यों का दल ट्रेन में सवार होकर महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आ रहा था। रात में ट्रेन उज्जैन स्टेशन तक पहुंचती उससे पहले श्रद्धालुओं के दल में शामिल उद्धव लाल पिता बेतूलाल (73) की अचानक तबियत बिगड़ गई।
ट्रेन में डॉक्टरी सुविधा नहीं मिल पाने के चलते उज्जैन पहुंचने पर तत्काल वृद्ध को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दिल का दौरा पडऩे से मौत होने की आशंका जताई और शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया। जीआरपी पुलिस के अनुसार मृतक वृद्ध के परिजनों को सूचना दी गई है। वही साथ आए अन्य लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मजदूर की भी संदिग्ध अवस्था में मौत
नागझरी उद्योगपुरी में प्रियंका इंटरप्राइजेज खली बनाने की फैक्ट्री में काम करने वाले सुरेश पिता मोहब्बतलाल (40) निवासी खंडवा की बीती रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। फैक्ट्री में काम करने वाले साथी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया है।
बताया जा रहा है कि मृतक सुरेश कुछ माह पहले ही 8-10 साथियों के साथ फैक्ट्री में मजदूरी करने के लिए उज्जैन आया था। परिजन जानकारी लगने पर रविवार दोपहर जिला अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी।