गोदाम का ताला तोडक़र बदमाशों ने चुराई 6 एसी मशीन

Tala toda

पुलिस गश्त नहीं होने से बढ़ रही वारदातें

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर रोड पर गोदाम का ताला तोडक़र बीती रात बदमाशों ने इलेक्ट्रिक उपकरण चोरी कर लिए। वारदात का पता चलने पर भाजपा पार्षद ने मामले की शिकायत नील गंगा थाना पुलिस को दर्ज कराया।

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद सुशील पिता चंद्रशेखर श्रीवास ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी इंदौर रोड पर उनकी होटल शांति पैलेस बनी हुई है जो टूट चुकी है होटल टूटने के बाद होटल से निकला सामान परिसर में ही बने गोदाम में रखा हुआ है।

बीती रात बदमाशों ने गोदाम का ताला तोडक़र वहां रखे 6 एसी की मशीन चोरी कर ली जिसकी कीमत हजारों में है। पुलिस के अनुसार मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

गौरतलब ठंड की शुरुआत होने के बाद से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बदमाशों ने वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। बदमाश जहां सूने मकान को निशाना बना रहे हैं। वही दुकानों और गोदाम के भी ताले तोडक़र वारदात कर रहे हैं। रात्रि में हो रही चोरी की वारदातों को लेकर लोगों में पुलिस गश्त नहीं होने से आक्रोश दिखाई दे रहा है।

शहर में अब तक नागझरी, माधवनगर, खाराकुआं, नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में वारदात होना सामने आ चुकी है पुलिस ने सिर्फ खाराकुआं में हुई वारदातों के बदमाशों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। मकानों दुकानों में हो रही वारदात के साथ बदमाश वाहन चोरी को भी अंजाम दे रहे हैं।

दो दिन पहले नागझिरी थाना क्षेत्र की शिप्रा विहार कॉलोनी से 7 लाख रुपए कीमत का ट्रक चोरी हो गया था। रात में घरों के बाहर खड़ी बाइक चोरी की वारदात आम हो चुकी है। वाहन चोरी के मामले में पिछले 1 साल से पुलिस बड़ी सफलता प्राप्त नहीं कर पाई है।

Next Post

सोना-चांदी व्यापारी के यहां हुई लाखों की चोरी का खुलासा

Sun Dec 10 , 2023
गुजरात से आकर दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था,पुलिस ने जेवर और नगद राशि बरामद की उज्जैन, अग्निपथ। पटनी बाजार में पिछले महिने 16 नवंबर को सोना-चांदी के व्यापारी के यहां चोरी की वारदात हुई थी। चोर यहां से लाखों रूपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी […]