न बैनर लगाए, न कराया जा रहा नियमों का पालन
शाजापुर, अग्निपथ। कलेक्टर के आदेश का पालन सभी के लिए अनिवार्य होता है। खासकर तब जब वो आमजनों की सुरक्षा और सहायता के लिए हो, लेकिन जिले भर के पेट्रोल पंप संचालक और कर्मचारी कलेक्टर के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिले के प्रशासनिक मुखिया के आदेश के बाद भी बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों को बिना रोकटोक के आसानी से पेट्रोल दिया जा रहा है।
गौरतलब है कलेक्टर किशोर कन्याल ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया था कि जिले के सभी पेट्रोल एवं डीजल पम्प संचालक निर्देशों का गम्भीरता से पालन करें और पम्प पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को इस आदेश से अनिवार्य रूप से अवगत कराएं। दो पहिया वाहन चालकों की जानकारी के लिए पेट्रोल व डीजल पम्प परिसर में फलेक्स-बैनर, बोर्ड पर भी बड़े-बड़े अक्षरों में इस प्रकार की सूचना प्रदर्शित करें।
निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं किये जाने की दशा में संबंधित पेट्रोल एवं डीजल पम्प संचालकों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उक्त तारतम्य में पूरे प्रदेश में 20 नवम्बर से 10 जनवरी 2024 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस आदेश के बाद भी पेट्रोल पंपों पर इन निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। न तो वाहन चालकों को पेट्रोल देने से मना किया जा रहा है और न ही उनसे हेलमेट पहनने की अपील की जा रही है। शहर के चारो पेट्रोल पंप और हाईवे और जिले के अन्य स्थानों पर स्थित पेट्रोल पंपों पर आदेश का मखौल उड़ाते हुए बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को पेट्रोल दिया जा रहा है।
कलेक्टर ने कहा हादसों से बचाता है हेलमेट
इस बारे में जब जिला कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट का भी निर्देश है। इसके अलावा यह यातायात जागरूकता का विषय है। इसलिए सभी बाइक सवारो को हेलमेट पहनना चाहिए यह हादसों से बचाता है। हेलमेट न पहनने से होने वाले हादसों के बाद परिवार के बाकी लोगो को इसकी अहमियत समझ में आती है। हम हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करवाने के साथ पेट्रोल पंप संचालक को दोबारा निर्देश जारी करेंगे।