व्यवस्थित दैनिक चर्या से लोगों को स्वस्थ्य रहने की कला सिखाती है प्राकृतिक चिकित्सा- मंजू तिवारी

उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित द्वितीय एड ऑन कोर्स (मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम) में आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा के द्वितीय दिवस पर योगाचार्य डॉ. मंजू तिवारी ने आयुर्वेद एवं योग की महत्व पर प्रकाश डाला एवं वर्णमाला पर आधारित हास्य योग का डेमो दिया।

योगावर्ल्ड की डायरेक्टर डॉ. मंजू तिवारी ने अनेकों प्राकृतिक जड़ी बूटियो का उदाहरण देते हुए विभिन्न प्रयोग भी बताएं एवं स्वस्थ जीवन के लिए डाइट थेरेपी पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के तीसरे दिन डॉ. विश्वास जलवाय ने विशेष पौधो जैसे शंखपुष्पी, सर्पगंधा, शतावरी आदि के औषधीय गुणों पर प्रकाश डाला।

अपने व्याख्यान में कोरोना काल के अनुभवों को साझा करते हुए यह बताया कि कोरोना में किस प्रकार आयुर्वेदिक औषधियो द्वारा आपने कई मरीजों की सहायता की और प्रकृति ने हमें आयुर्वेद के रूप में अमृत प्रदान किया हुआ है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के निकिता पवार, पायल, सलोनी विकास राठौड़, चंचल, अंकित आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

देशभर के 7 वरिष्ठ चित्रकारों को दिये जाएंगे राष्ट्रीय स्वस्ति सम्मान

उज्जैन, अग्निपथ। कलावर्त न्यास द्वारा प्रतिवर्ष देश के वरिष्ठ कला साधकों को गुरु सम्मान स्वरूप दिए जाने वाले “राष्ट्रीय स्वस्ति सम्मान” के लिए कलाकारों की घोषणा की गई।

न्यास के सचिव पवन गरवाल के अनुसार न्यासी सदस्यों की बैठक में सर्व सम्मति से देश भर के सात वरिष्ठ कलाकारों यह सम्मान प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया। इन सम्मानित होने वाले चित्रकारों में शोभा घारे भोपाल, सुरेंद्र राव मुंबई, हरेंद्र शाह इंदौर, करणसिंह इंदौर, देवजी श्रीमाली लिमडी, अरविंद पटेल अहमदाबाद तथा बी.आर. बोदड़े इंदौर सम्मिलित है।

गरवाल ने बताया कि सभी कलाकारों को न्यास द्वारा डी एच एल इंफ्राबुल्स इंदौर, अवंतिका विश्व विद्यालय उज्जैन एवं कोकूयो केमलिन मुंबई के सहयोग से 23 से 25 दिसंबर तक उद्यन मार्ग पर आनंद मंगल परिसर में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय रजत जयंती कालापर्व की उद्घाटन संध्या 23 दिसंबर को विशेष अलंकरण समारोह में यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किए जावेंगे।

Next Post

मप्र मंत्रिमंडल में भागीदारी का सवाल: चिंतामण और यादव के बीच सत्ता का संतुलन बैठाता है संगठन या एक को कमान देगा

Sun Dec 10 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। आज शाम तक मप्र में सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा। वहीं उज्जैन संभाग से भी किसको मंत्री मंडल में स्थान मिलता है। इसको लेकर अटकलें और समीकरण के आधार पर जोड़ तोड़ तेज हो गई है। मंत्री मंडल में उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार जीते विधायक […]