उज्जैन, अग्निपथ। 6 माह पहले धमकाने और झूठी खबर प्रकाशित करने के मामले में पत्रकार को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया है।
नीलगंगा पुलिस ने बताया जूना अखाड़ा के महंत देवगिरी महाराज ने जून माह में शिकायती आवेदन देकर बताया था कि पत्रकार राजीवसिंह भदौरिया अखाड़ा की जमीन पर अवैध कब्जा करना बताकर रूपयों की मांग कर रहा है, उसके द्वारा खबर प्रकाशित करने की धमकी दी जा रही है। कुछ दिन पहले भ्रामक खबर भी प्रकाशित कर चुका है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 6 जून को धारा 386 का प्रकरण दर्ज कर लिया। जिसके बाद से गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि मंगलवार को राजीवसिंह भदौरिया (रिंपी) को गिरफ्तार किया गया। जिसे दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से जेल वारंट जारी होने पर भैरवगढ़ जेल भेजा गया है।
माधवनगर में भी दर्ज हुआ प्रकरण
पत्रकार राजीव सिंह भदौरिया के खिलाफ मंगलवार को माधवनगर थाना पुलिस ने भी धारा 386, 506 में प्रकरण दर्ज किया है। एसआई पवन वास्कले ने बताया कि शिकायतकर्ता शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कराके ने बताया कि पत्रकार राजीव ने अप्रैल माह में झूठी खबर प्रकाशित की थी, जिसको लेकर रूपयों की मांग कर रहा है, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। नवंबर माह में उसने रुपयों को लेकर दबाव भी बनाया था। एसआई वास्कले के अनुसार शिकायती आवेदन की जांच के बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है।