बुआ के घर आई युवती ने रात में लगाई फांसी

नागझिरी क्षेत्र में रहने वाला युवक भी सुबह फंदे पर लटका मिला

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात को चंद घंटों में दो लोगों ने फांसी लगा ली। पहले बुआ के घर आई युवती का शव पुलिस ने बरामद किया, वहीं सुबह युवक फंदे पर लटका मिला। दोनों मामलों में आत्महत्या की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बुधवार रात 11 बजे लक्ष्मीनगर में एक मकान में दुपट्टे के फंदे से युवती का शव लटका होने की सूचना पर माधवनगर थाना पुलिस पहुंची थी। शव को फंदे से उतारा गया और जिला अस्पताल पहुंचाया। गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि मृतिका पूजा पिता बिहारीलाल कौशल (30) एक माह पहले लक्ष्मीनगर में रहने वाली अपनी बुआ के घर रहने आई थी।

वह मूलरूप से रतलाम की रहने वाली थी उसका फरवरी में विवाह होने वाला था। उसने आत्महत्या क्यों की है यह बुआ का परिवार स्पष्ट नहीं कर पा रहा था। रात में हुई घटना के बाद बुआ के परिवार ने पूजा के परिजनों को सूचना दे दी थी।

सुबह पिता-भाई और अन्य परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये थे। पुलिस के अनुसार परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो पाए है। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बॉडी रतलाम ले जाई गई है। कुछ दिनों बाद बयान दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

सुरक्षा गार्ड ने गले में डाला फंदा

नागझरी थाना क्षेत्र के राजीव गांधीनगर में गुरूवार सुबह दीपक पिता रामेश्वर डाबी (28) का शव परिजनों ने मकान की दूसरी मंजिल पर रस्सी के फंदे पर लटका हुआ देखा। पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां परिजनों ने बताया कि दीपक फ्रीगंज स्थित ज्वेलर्स के यहां पार्किग में गार्ड का काम करता था।

रात 11 बजे घर लौटा था और खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। उसका विवाह चार साल पहले हो चुका था। पत्नी मायके गई हुई है। परिजनों का कहना था कि दीपक को कोई परेशानी नहीं थी, उसका ना ही किसी से कोई विवाद था। आर्थिक स्थिति भी ठीक है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

सिविल सर्जन ने सुधार करने को लेकर बुलाई बैठक, स्वास्थ्य मेले का सीएम करेंगे उदघाटन

Thu Dec 14 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के मानकों पर जिला अस्पताल खरा उतरा है। अस्पताल को भले से ही कम अंक मिले हों, लेकिन इसमें चरक अस्पताल के अंक भी जोड़े जाते हैं। क्योंकि चरक अस्पताल को जिला अस्पताल की ही एक शाखा माना गया है। जिला अस्पताल क्वालिफाई […]