विकसित भारत संकल्प यात्रा आज उज्जैन से

सीएम डॉ. मोहन यादव दशहरा मैदान में करेंगे शुभारंभ

उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत 16 दिसंबर को उज्जैन के दशहरा मैदान से होगी। यात्रा के लिए केंद्र सरकार 366 वैन मप्र को देगी, जिसमें से 186 आ गई हैं। बैतूल, भोपाल, सागर, सतना, सीहोर, सीधी और सिंगरौली में अभी तक कोई वैन नहीं पहुंची।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसे लेकर शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करनी है। यात्रा हर पंचायत में जाएगी और शहरों में हर 10 हजार की आबादी पर एक कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी कलेक्टर को यात्रा से संबंधित समितियों के गठन और अन्य तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए। यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को होगा।

केंद्र और राज्य की 34 योजनाएं चिह्नित

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री उज्जैन से शुरू होने वाली यात्रा में शामिल होंगे। ग्रामीण क्षेत्र की 19 तथा शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिह्नित हैं। इन्हें लोगों तक पहुंचाना है। यात्रा में स्वास्थ्य मेला व क्रेडिट कार्ड-बैंकों के समन्वय से अलग-अलग स्टॉल भी लगाए जाएं। यात्रा की मॉनिटरिंग वेब आधारित पोर्टल से की जाएगी।

सीएम बोले- संकल्प पत्र पर काम शुरू करें अफसर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को अफसरों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव से पहले भाजपा के जारी संकल्प पत्र पर काम शुरू कर दें। सीएम ने रोडमैप पर अमल के लिए अगले सात दिन में एक्शन प्लान मांगा है। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र ही अगले पांच साल का सरकार विजन डॉक्यूमेंट है। जिन संकल्पों में वित्तीय खर्च नहीं आए, उनका आदेश तुरंत जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

एमपी में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार, संभावित नामों की सूची दिल्ली भेजी

18 दिसंबर से बुलाए गए विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार होने की भी चर्चा है। संभावित नामों की सूची दिल्ली भेजी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार अगले दो दिन में हो सकता है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल के संभावित नामों की सूची तैयार है। ये सूची दिल्ली भेजी गई है। दिल्ली से ही अंतिम मुहर लगेगी। मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। कुछ नामों को लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है।

मध्यप्रदेश में मंदिर-मस्जिदों से उतरे लाउडस्पीकर, मांस-मछली दुकानों पर एक्शन

उज्जैन, अग्निपथ। डॉ. मोहन यादव सरकार की पहली कैबिनेट में लिया गए फैसले का असर दिखने लगा है। शुक्रवार को उज्जैन और प्रदेश के दूसरे शहरों में मस्जिद और मंदिरों से लाउडस्पीकर उतारे गए। लोगों ने इन्हें खुद से हटाया। मांस, मछली, अंडे की अवैध दुकनों पर भी सख्ती दिखी।13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक की। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे। इसके बाद से पूरे प्रदेश में एक्शन जारी है।

डॉ. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। यहां दमदमा मस्जिद, बोरा बाखल की मस्जिद, महामृत्युंजय द्वार के पास के शिव मंदिर से लाउड स्पीकर खुद की मर्जी से उतारे गए। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए हमने सभी धर्मगुरु और आम लोगों से बात की थी। आगे किसी को लाउडस्पीकर लगाना होगा तो उन्हें इसकी परमिशन लेनी होगी। स्क्क के मुताबिक शादी में भी डीजे में दो साउंड बॉक्स लगाकर निर्धारित डिसेबल तक ही ध्वनि का विस्तार करने की अनुमति रहेगी।

भोपाल में बीजेपी बोली- सख्ती से दुकानें बंद कराई जाएं

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने भोपाल के कुछ इलाकों में देर रात तक मीट दुकानें खुलने का मुद्दा उठाया है। शुक्रवार को वे कलेक्टर आशीष सिंह से मिले और बोले कि एक शहर में दो कानून नहीं चले। सख्ती से दुकानों को बंद कराया जाए। उन्होंने कहा कि काजी कैंप, लक्ष्मी टॉकीज, बुधवारा, चौकी इमामवाड़ा, मंगलवारा, शब्बन चौराहा, जिंसी मार्केट में 24 घंटे मीट दुकानें खुली रहती हैं। इस कारण गुमास्ता एक्ट का पालन नहीं हो रहा है।

सरकार के आदेश

मीट और मछली की बिक्री वाली दुकानों पर अपारदर्शी कांच/दरवाजा होना चाहिए। साफ-सफाई भी जरूरी है।
धार्मिकस्थलों के मुख्य द्वार के सामने 100 मीटर की दूरी के अंदर मीट-मछली बेचना प्रतिबंधित किया गया है।

Next Post

उज्जैन से अयोध्या पैदल पहुंचेगा राम भक्त राजवर्धन

Fri Dec 15 , 2023
दो दिन में पहुंचा शाजापुर, 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में होगा शामिल शाजापुर, अग्निपथ। राम-नाम आधार जिन्हें वो जल में राह बनाते हैं, जिन पर कृपा राम करे वो पत्थर भी तिर जाते हैं……। इन्हीं पंक्तियों को आधार बनाकर उज्जेन शहर का एक युवक प्रभु श्री राम का नाम […]