उज्जैन, अग्निपथ। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ने साथी के साथ मिलकर 3 लाख की हेराफेरी कर दी। मैनेजर ने हिसाब का मिलान किया तो गड़बड़ी सामने आई। कर्मचारी से पूछताछ होती वह काम छोड़ कर चला गया था। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। जांच के बाद नानाखेड़ा थाना पुलिस ने 2 युवको के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इंदौररोड बघेल पेट्रोल पंप के मैनेजर रैमसिंह ने शिकायती आवदेन देकर बताया था कि सितंबर-अक्टूबर में अन्नपूर्णानगर में रहने वाला रोहित चौहान पंप पर काम करता था। उसने वाहनों में पेट्रोल भरने के दौरान 3 लाख की हेराफेरी की है।
उसने स्वैप मशीन के माध्यम से वाहन चालको से पैसा लिया, जिसकी रसीद दी, लेकिन जिस दिनांक की रसीद दी गई उस दिनांक का पैसा खाते में नहीं पहुंचा। जानकारी जुटाने पर सामने आया कि वह काम के दौरान दूसरी स्वेप मशीन का इस्तेमाल करता था। जिससे निकली रसीदे फर्जी है। रूपयों का मिलान करने पर करीब 3 लाख से अधिक का गबन होना सामने आया है।
पुलिस ने मामला गंभीर होने पर जांच शुरू की, एक माह बाद सामने आया कि रोहित ने अपने साथी हिमांशु सैनी निवासी पटेल नगर के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ शुक्रवार को धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया। टीआई कमल निगवाल ने बताया कि दोनों की गिर तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिर त में आने पर पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा।