माधव नगर अस्पताल के दवाई वितरण केन्द्र कर्मचारी कर रहे मरीजों से अभद्रता

फार्मासिस्ट की जगह ड्रेसर हैं दोनों कर्मचारी

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर अस्पताल के कई कर्मचारी सही तरह से निगाहेबानी नहीं होने की वजह से उद्दंड होते जा रहे हैं। दवाई वितरण केन्द्र के दो कर्मचारी इतने उद्दंड हैं कि वह मरीजों से अभद्रता करने से नहीं चूक रहे हैं। दोनों ड्रेसर की पोस्ट पर हैं, लेकिन दवाई वितरण केन्द्र पर बैठ रहे हैं। अब नवागत अस्पताल प्रभारी के आने के बाद अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाने लगी हैं। प्रभारी ने कर्मचारियों को उपस्थिति थंब मशीन से लगाने को कहा है।

माधव नगर अस्पताल में दिन की शि ट में दवाई वितरण केन्द्र संभालने वाले ड्रेसर सोनू चव्हाण और गजेन्द्र अहिरवार नाम के कर्मचारी मरीजों से बिना वजह अभद्रता कर रहे हैं। डॉक्टर दवाई लिखकर देते हैं तो केन्द्र पर बैठे दोनों मरीजों को या तो दवाई उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर टरका देते हैं अथवा जितनी सं या में गोली दवाइयां लिखी गई हैं। उनकी संख्या कम कर देते हैं। लिहाजा मरीज से उनकी बहस हो रही है। मरीज व्यथित होकर माधव नगर अस्पताल की व्यवस्थाओं को कोसते हुए जाते हैं।

पिछले बुधवार का वाकया ही लेें तो एक मरीज को दवाई कम होने की हवाला देते हुए गजेन्द्र अहिरवार नाम के दवाई वितरण केन्द्र कर्मचारी ने उनको मना कर दिया। मरीज इस दौरान अस्पताल से बाहर आया और वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही।

थंब मशीन से बनेगा वेतन पत्रक

सीएमएचओ डॉ. दीपक पिप्पल ने उज्जैन आते ही माधव नगर अस्पताल का दौरा किया था। यहां पर उन्होंने कर्मचारियों को थंब मशीन से उपस्थिति लगाने के निर्देश जारी किये थे। लेकिन कर्मचारी उनके इस आदेश को भी घोलकर पी गये। फिर से रजिस्टर से उपस्थिति और वेतन पत्रक जारी करने का काम शुरू हो गया। नवागत प्रभारी डॉ. विक्रम रघुवंशी ने आने के बाद थंब मशीन से उपस्थिति भरने और कर्मचारियों को समय पर आने के निर्देश दिये हैं।

 

दोनों कर्मचारियों को उचित व्यवहार करने के निर्देश दिये हैं। कर्मचारियों की उपस्थिति थंब मशीन से ही ली जायेगी।
डॉ. विक्रम रघुवंशी, प्रभारी माधव नगर अस्पताल

Next Post

101 फीट की ध्वजा लेकर आलोट से रामभक्त अयोध्या रवाना

Fri Dec 15 , 2023
1100 किमी की साइकिल यात्रा कर प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल आलोट, अग्निपथ। अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान राम-लक्ष्मण व जानकी की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अगुवाई में वहां […]