उज्जैन से अयोध्या पैदल पहुंचेगा राम भक्त राजवर्धन

दो दिन में पहुंचा शाजापुर, 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में होगा शामिल

शाजापुर, अग्निपथ। राम-नाम आधार जिन्हें वो जल में राह बनाते हैं, जिन पर कृपा राम करे वो पत्थर भी तिर जाते हैं……। इन्हीं पंक्तियों को आधार बनाकर उज्जेन शहर का एक युवक प्रभु श्री राम का नाम लेकर 900 किमी की पैदल यात्रा पर निकल पड़ा। जो शुक्रवार को शहर पहुंचा और 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले मंदिर के शुभारंभ समारोह और प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य समारोह में शामिल होगा।

यह युवक है उज्जैन शहर का राजवर्धनसिंह सिसौदिया 13 दिसंबर को उज्जैन से अयोध्या के लिए रवाना हुआ जो 900 किमी की यात्रा कर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा। राजवर्धन ने बताया कि वह एक दिन में 30 से 35 किमी की यात्रा करता है।

दो दिन में 65 किमी की पैदल यात्रा तय कर शुक्रवार को शाजापुर पहुंचा और उसका एक ही लक्ष्य है कि वह प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बने और मंदिर में विराजे रामलला को अपनी आंखों से देख सके। यही वजह है कि युवक ने पहले बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और भगवान श्री राम का नाम लेकर अपनी यात्रा प्रारंभ कर दी।

प्रभु श्री राम का भक्त है राजवर्धन

राजवर्धन ने बताया कि वह बचपन से ही प्रभु श्री राम और हनुमानलला की पूजा करता आ रहा है। उसने तय किया था कि जब मंदिर बनकर तैयार होगा और वहां रामलला की स्थापना होगी वह वहां जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन करेगा। अब वो दिन आ गया है जिसके चलते उसने तय किया और भगवान राम के दर्शन का लक्ष्य लेकर उसने यात्रा शुरू कर दी।

Next Post

उज्जैनवासियों! आज तोड़ डालो स्वागत के सारे रिकार्ड

Fri Dec 15 , 2023
अर्जुन सिंह चंदेल उज्जैनवासियों के लिये 16 दिसंबर 2023 बहुत सौभाग्यशाली दिन है। 51 वर्षों के लंबे वनवास के बाद शहर का जनप्रतिनिधि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद को सुशोभित कर रहा है। भले ही मुख्यमंत्री मोहन यादव जी शपथ ग्रहण के बाद बाबा महाकाल के चरणों में शीष झुकाने अल्प […]