मी-मराठी खेल संगीतमय में मराठा समाज की महिलाओं ने लिया भाग

उज्जैन, अग्निपथ। क्षत्रिय मराठा समाज अपने कुल देवता श्री मल्हारी मार्तण्ड (खंडोबा) बाबा का चम्पा षष्ठी महोत्सव धूमधाम से मना रहा है।

इसके अंतर्गत प्रतिदिन महाकाल घाटी स्थित मंदिर धर्मशाला में सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं तो विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हो रहा है। समाज के अध्यक्ष अशोक कदम, सचिव रणजीत राव सपकाले ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मी-मराठी खेल संगीतमय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें समाज की बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीमा शिन्दे, आस्था कदम एवं प्रभारी कविता जाधव प्राची शिन्दे थी। इसके पश्चात म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता भी रखी गई। इसकी प्रभारी ज्योति सपकाले, सुप्रिया जाधव थी।

अतिथियों का स्वागत चम्पा षष्ठी महोत्सव के संयोजक शिरीष राव मोरे, ममता खोयरे, सह संयोजक सोमेश भुजाड़े, छबि कदम, धर्मेंद कराड़े, सुनीता पाटिल, मुकेश शिन्दे, जेआर महुकर, मोना शिन्दे, प्रशांत शिन्दे, करुणा शितोले, प्रदीप शिन्दे ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। 17 दिसंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला चलेगा।

Next Post

नहीं हुई विवादित खनिज अधिकारी पर कार्रवाई, हिंदू संगठनों ने फूंका पूतला

Sat Dec 16 , 2023
शासकीय जमीन पर अवैध दरगाह निर्माण में मदद का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी शाजापुर, अग्निपथ। समीपस्थ ग्राम कांजा स्थित शासकीय भूमि पर अवैध दरगाह के निर्माण के विरोध में सर्व हिंदू उत्सव समिति द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित हिंदू […]