जहां दूसरों से उम्मीद खत्म, वहां मोदी की गारंटी

मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का उज्जैन से शुभारंभ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया वर्चुअल संबोधन

उज्जैन, अग्निपथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा की वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभ बताए। हितग्राहियों से भी संवाद किया। मोदी ने कहा कि जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां मोदी की गारंटी शुरू हो जाती है।

मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज महाकाल की नगरी उज्जैन से हुआ। यहां के दशहरा मैदान पर हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने मोदी की गारंटी नाम की वैन को हरी झंडी दिखाई।

सरकार आपकी चिंता कम करने में जुटी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार परिवार के सदस्य की तरह आपकी हर चिंता कम करने का प्रयास कर रही है। जब कोरोना का संकट आया तो सरकार ने आपकी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू हो जाती है।

टीयर 2 और टीयर 3 शहरों के विकास पर बल

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प में हमारे शहरों की बहुत बड़ी भूमिका है। आजादी के लंबे समय तक जो भी विकास हुआ, उसका दायरा देश के कुछ बड़े शहरों तक सीमित रहा। लेकिन आज हम देश के टीयर 2 और टीयर 3 शहरों के विकास पर बल दे रहे हैं।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर सरकार का फोकस

मोदी ने वन नेशन, वन राशन कार्ड बनाया। अब एक ही राशन कार्ड पर परिवार, गांव में हो या शहर में…राशन ले सकता है। 15 नए शहरों तक मेट्रो सेवा का विस्तार हुआ है। कुल 27 शहरों में मेट्रो चल चुकी है या उस पर काम चल रहा है। पीएम ने कहा, विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी भले ही मोदी ने दिखाई है, लेकिन सच्चाई ये है कि आज देशवासियों ने यात्रा की कमान संभाल ली है। लोगों में इस यात्रा के स्वागत की होड़ सी लगी है।

अपने राज्यों में इस यात्रा का तेजी से विस्तार करें

मोदी ने कहा, आज से राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी ये यात्रा शुरू हो गई है। चुनाव आचार संहिता की वजह से इन राज्यों में यात्रा शुरू नहीं हो पाई थी। मेरा आग्रह है कि यात्रा का तेजी से विस्तार करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। इस यात्रा को शुरू हुए एक महीना पूरा हो चुका है। ये यात्रा हजारों गांवों के साथ-साथ डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंच चुकी है।

Next Post

मध्यप्रदेश की कैबिनेट के आज तय हो सकते हैं चेहरे, सीएम यादव दिल्ली पहुंचे, शाह-नड्डा करेंगे तय

Sun Dec 17 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज कैबिनेट के चेहरे तय हो सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी दिल्ली गए हैं। इन नेताओं की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री […]