रीगल टाकीज की जमीन पर मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी ताकि महाकाल सवारी के लिए अधिक जगह मिल सके : मुख्यमंत्री यादव

उज्जैन में होगी पहली केबिनेट की बैठक, केडीगेट चौड़ीकरण में सेंट्रल लाइटिंग के लिए पांच करोड़ रुपए देने की घोषणा

उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीगल टॉकीज की जमीन पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाकर महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों के लिए स्थान निकालने के आदेश महापौर मुकेश टटवाल को दिए। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को उनकी दुकान जितनी जगह दे दी जाए। वहीं उन्होंने केडी गेट चौड़ीकरण में सेंट्रल लाइटिंग लगाने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब इसके लिए पांच करोड़ रुपए भी लगेंगे तो सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। वे रात 12 बजे गोपाल मंदिर के सामने शहर में सात किलोमीटर लंबी रैली निकालने के बाद आभार व्यक्त कर रहे थे।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि गोपाल मंदिर के सामने रीगल टाकीज की जमीन पर कुछ और बनाने से अच्छा है कि यहां महाकाल की सवारी के लिए जगह बनाई जाए। मल्टीलेवल पार्किंग के साथ ही केवल जिनकी दुकानें है उन्हें दुकानें बनाकर दे दी जाए। इससे महाकाल की सवारी में आने वाले श्रद्धालुओं को स्थान मिल सकेगा और सुरक्षा का बेहतर इंतजाम हो सके।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मप्र की पहली केबिनेट उज्जैन में मकर संक्राति पर होगी। इस केबिनेट की बैठक में सभी मुद्दों पर फैसला भी यहीं पर लिया जाएगा। ताकि किसी भी तरह की स्वीकृति के अभाव में कोई काम न रुके। मु यमंत्री यादव ने कहा कि केडी गेट चौड़ीकरण में विलंब हो रहा है। इस काम में तेजी लाई जाए।

उन्होंने मंच से महापौर से कहा कि सेंट्रल लाइटिंग लगाई जाए। ताकि सडक़ के दोनों तरफ स्पेस मिल सके और बार -बार तोडफ़ोड़ न करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सेंट्रल लाइटिंग के लिए चार से पांच करोड़ रुपए देगी। पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

हम महाकाल के बच्चे हैं इसलिए रात रुकने में कोई समस्या नहीं

उज्जैन में राजा के रात में रहने के मिथक के संबंध में मंच से उन्होंने कहा कि हम सब महाकाल के बच्चे हैं। पिता के साथ उनके बच्चों को रहने में कोई परेशानी नहीं है। सिंधिया राजघराना अपनी राजधानी ग्वालियर ले जाना चाहता था इसलिए उन्होंने यह मंत्र फूंका कि उज्जैन के राजा महाकाल है और दूसरा राजा यहां रात नहीं रुकता है। मु यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अगर महाकाल अपनी नजर टेढ़ी कर ले तो कोई कहीं भी नहीं बच सकता है। यह कैसे हो सकता है कि महाकाल की टेढ़ी नजर हो जाने पर कोई नगर निगम सीमा से बाहर हो जाने पर कैसे बच सकता है। इसके बाद बाद गीता कालोनी

बोहरा समाज ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत

मुख्यमंत्री मोहन यादव की स्वागत रैली का स्वागत बोहरा समाजजनों ने किया। इस अवसर पर पीआरओ शेख अली असगर मोईदी, खोजेमा खंडवावाला, यूनुस सेठवाला, मुर्तजा कोठावाला, साबीर मोदीवाला, ताहेरअली मेवावाला आदि मौजूद थे।

रात सवा 12 बजे केडीगेट चौड़ीकरण का काम देखा

मुख्यमंत्री मोहन यादव रात सवा 12 बजे केडी गेट चौड़ीकरण का काम देखने पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर काम को देखा और अफसरों से चर्चा की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनसे एफएआर दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जल्द ही मिल जाएगा। मौके पर उन्होंने फिर से दोहराया कि सेंट्रल लाइटिंग की व्यवस्था की जाए।

गोपाल मंदिर पर लोग बोले मुख्यमंत्री को बुलाओ तो मंच पर आकर समझाया

गोपाल मंदिर पर रात सवा 12 से ज्यादा का समय हो चुका था। लोग केवल मुख्यमंत्री मोहन यादव को सुनना चाहते थे। परन्तु मंच पर अनेक नेता बैठे और उनका भाषण कराया जा रहा था। इस पर मंच के सामने खड़े लोग मुख्यमंत्री के भाषण की मांग करने लगे। भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल आवाज सुनकर बैठ गए थे। परन्तु यादव खुद मंच पर आए और उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद उज्जैन से सीएम बना और यह खुशी का अवसर भाजपा नेताओं को मिला है इसलिए सभी की बात को सुने। इसके बाद जगदीश अग्रवाल ने अपना भाषण दिया। मंच से विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक चिंतामण मालवीय, राजेंद्र भारती, रूप पमनानी समेत अनेक नेताओं ने भाषण दिया।

Next Post

मुख्यमंत्री का स्कूली बच्चों के बैंड ने राष्ट्रीय गीतों के साथ भव्य स्वागत किया

Sun Dec 17 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। संभागीय अशासकीय शाला संगठन द्वारा प्रदेश के सिरमौर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रथम नगर आगमन पर संभागीय अध्यक्ष एसएन शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत प्रदेश समन्वयक शिवनारायण शर्मा शहर अध्यक्ष दिनेश राज कोषाध्यक्ष करण दायमा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र पाल उपाध्यक्ष मनोज व्यास पंकज भटनागर संजय मारोठिया […]