15 केंद्रों पर 3457 युवा ने दी अफसर बनने के इम्तिहान
धार, अग्निपथ। मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा रविवार को धार मुख्यालय पर 15 केंद्रों पर अफसर बनने की चाह में विद्यार्थियों ने दी। जिला मुख्यालय स्थित केंद्रों पर 3457 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे जिसमे 1155 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने नहीं पहुंचे। रविवार को पीएससी की परीक्षा के लिए 4612 बच्चो की बैठने की व्यवस्था की गई थी। जब परीक्षा देकर बहार निकले बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी। इम्तिहान के पर्चे को लेकर कुछ ने कहा ठीक था तो कुछ को लगा की सरल आया था पेपर।
पीएससी की परीक्षा दो शिफ्ट में हुई। पहली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:15 से शाम 4:15 बजे तक होगी। हालांकि आधा घंटे पहले ही परीक्षार्थियों केंद्रों पर पहुंच गए थे जिनकी परीक्षा केंद्र के बाहर और परीक्षा कक्ष के बाहर जांच हुई , इसके बाद ही उन्हें प्रवेश मिला।
पैनी रही केंद्रों पर व्यवस्था
शहर में रविवार को आयोजित पीएससी परीक्षा चौकस व्यवस्था की बीच आयोजित करवाई गई। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग व प्रशासन ने केंद्रों का निर्धारण, परीक्षा कराने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी सहित आवश्यक व्यवस्थाएं की जबाबदारी दी थी। परीक्षा की तैयारी दी दिन पहले ली गई थी। किसी केंद्रों से कोई घटना होने की सूचना नहीं मिली व 15 केंद्रों पुलिस के साये में परीक्षा आयोजित कराई गई।
केंद्रों ये रहे प्रतिबंधित
खास बात यह है कि परीक्षा अपने साथ पेंसिल व रबर भी नहीं ले जा सके, जूता-मोजा बाहर ही निकलवा लिया सिर्फ चप्पल पहनकर आने वाले विद्यार्थियों को ही अंदर जाने की अनुमति दी साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बाहर ही रखवा लिया कपलिंग, धूप का चश्मा, हाथ के बैंड, हाथ में बंधे बंधन, भी बाहर ही खुलवाकर खुरक्षित जगह रख दिए। चेहरे को ढंककर परीक्षा देने वाली लड़कियों के इस्कार्फ भी बाहर खुलवा दिए।
परीक्षा छूटने के बाद रोड जाम
वही केंद्रों से परीक्षा छूटने के बाद रोड पर जाम की स्थिति बन गई थी क्योंकि परीक्षा देकर लोट विद्यार्थियों के वाहनों के कारण मुख्य मार्ग घोड़ा चौपाटी पर जाम लग गया। जिसके कारण आने-जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा जाम को खुलवाकर रोड चालू कराया गया। वहीं घोड़ा चौपाटी के आसपास तीन से चार परीक्षा केंद्र होने के साथ वाहनों का आना-जाना लगा था जिसके कारण जाम की स्थिति बनी।
इतने थे पीएससी के परीक्षार्थी
- 4612 परीक्षार्थी को देने थी परीक्षा
- 3457 परीक्षार्थी उपस्थित होकर दी परीक्षा
- 1155 परीक्षार्थी नहीं पहुंच पाए केंद्रों पर
शांति पूर्ण हुई परीक्षा
शहर में 15 केंद्रों पर पीएससी की परीक्षा का आयोजन हुआ था। इसके लिए सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं पूर्ण थी। 3457 परीक्षार्थी इस परीक्षा देने आए थे व 1155 उपस्थित नही हो पाए। फ्लाइंग स्क्वाड केंद्रवार बनाए गए थे व परीक्षा के दिन सतत निरीक्षण रखी गई। –मेघा पंवार डिप्टी कलेक्टर, धार
पेपर सरल था
वही हम तैयारी पूरी करके आए थे हमने जो पढ़ा लगभग वही पेपर में आया इस बार का पेपर सरल था हमें लगाकर पेपर कठिन आएगा मगर इस तरह का पेपर ना आते हुए ईजी था हमने लगभग सभी प्रश्न हल किए। – रविना जामोद परीक्षार्थी
पहला ठीक था पेपर
पहला पेपर ठीक था मगर दूसरा पेपर थोड़ा कठिन आया था वहीं हमने पहले पेपर तो आसानी से कर दिया मगर दूसरे पेपर में कहीं प्रश्न हमारी समझ से बाहर थे जिसे हमने नहीं किया। गणित के पेपर कठिन लगा। – महिमा गरुड़ परीक्षार्थी