श्री मल्हार मार्तण्ड की शाही सवारी निकली, महिलाओं का शौर्य प्रदर्शन

क्षत्रिय मराठा समाज मना रहा चंपाषष्ठी महोत्सव, मार्ग में उड़ाई हल्दी

उज्जैन, अग्निपथ। चंपाषष्ठी महोत्सव के अवसर पर सोमवार को नगर में श्री मल्हार मार्तंड बाबा की नगर में शाही सवारी निकली। शाम 4 बजे सवारी श्री क्षत्रिय मराठा समाज के महाकाल घाटी स्थित मंदिर प्रांगण से शुरू पूजन-अर्चन के पश्चात शुरू हुई।

सवारी ढोल, युवकों का अखाड़ा, घोड़े, ध्वज के साथ पालकी में बाबा मल्हार विराजित होकर दर्शन देते हुए निकले तो समाज की युवतियां एवं महिलाएं जोरदार प्रदर्शन करते शामिल हुई। संपूर्ण सवारी मार्ग पर स्वागत में हल्दी उड़ाई गई। शाम 4 बजे के बाद में मंदिर में पालकी का पूजन किया गया।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अशोक कदम, सचिव रणजीत राव सपकाले, राजेश खोयरे, शरद राव शितोले, यशवंत राव चाव्हाण, अनिल गावड़े, शिरिष राव मोरे, सोमेश भुजाड़े, ममता खोयरे, छबि कदम, धर्मेंद्र कराड़े सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। सवारी महाकाल घाटी से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होकर शिप्रा तट पहुंची जहां पूजन के पश्चात कार्तिकचौक, ढाबारोड, गोपाल मंदिर होकर वापस नगर भ्रमण करते हुए रात में पुन: मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।

इसके पश्चात समाजजनों की भोजन प्रसादी हुई। चंपाषष्ठी महोत्सव के अवसर पर श्री क्षत्रिय मराठा समाज उज्जैन की ओर से मप्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा एवं साथ में सांसद अनिल फिरोजिया का सम्मान किया गया। समाज की ओर सेे मुख्यमंत्री का अध्यक्ष एवं सचिव सहित पदाधिकारियों ने मोती का माला व दुपट्टे से सम्मान कर उन्हें बधाई दी।

Next Post

इंदौर रोड पर बाइक सवार छात्र को डंपर ने कुचला, मौत

Mon Dec 18 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात इंदौररोड पर बाइक सवार छात्र को डंपर ने कुचल दिया। छात्र की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान की गई। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू की है। […]