उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात इंदौररोड पर बाइक सवार छात्र को डंपर ने कुचल दिया। छात्र की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान की गई। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू की है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि रात 11.30 बजे के लगभग इंदौररोड पर होटल कंचन के सामने सडक़ दुर्घटना की सूचना पर डायल हंडे्रड पहुंची थी। बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत होना सामने आया। प्रत्यशदर्शियों ने बताया कि रॉग साइड आ रहे डंपर ने युवक की बाइक को टक्कर मारी है। पुलिस को मुरम से भरा डंपर मौके पर खड़ा मिला, जिसका चालक भाग निकला था। शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष भेजा गया। वहीं उसके पास मिले दस्तावेजों के साथ बाइक नंबर से उसकी पहचान के प्रयास शुरू किये।
मृतक युवक कंचनपुरा का रहने वाला सर्वेश पिता मधुसुदन बैरागी (23) होना सामने आया। परिजन जानकारी लगने पर जिला अस्पताल पहुंच गये थे। रात में मर्ग कायम किया गया, सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान भाई माधव बैरागी ने बताया कि सर्वेश इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।
रात को तपोभूमि के समीप शादी-समारोह में शामिल होने गया था, जहां से अकेला बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था।
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। दुर्घटना स्थल से डंपर को जब्त कर थाने लाया गया है। जिसके नंबर एमपी 13 एच 0855 के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।
पंवासा में कार-बाइक की टक्कर
रविवार-सोमवार रात 11 बजे मक्सीरोड पंवासा थाना क्षेत्र में कार क्रमांक एमपी 46 डी 7777 ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। दुर्घटना में उद्योगपुरी क्षेत्र के रहने वाले दंपति चंपालाल बामनिया और निशा बामनिया घायल हुए है। पंवासा पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर भाग निकला था। जिसके चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। कार नबंर को ट्रेस कर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।