उज्जैन, अग्निपथ। नागदा-आगररोड से पुलिस इंदौर के युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक लाख कीमत की स्मैक बरामद की गई है। सोमवार दोपहर युवक को न्यायालय में पेश किया गया और पूछताछ के लिये 2 दिनों की रिमांड पर लिया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि रात 11.30 बजे सूचना मिली थी कि एक युवक मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। पुलिस ने आगररोड पर घेराबंदी की और चौपाल सागर के सामने से नागदा की ओर जाने वाले मार्ग पर एक युवक को संदेह के आधार पर रोक पूछताछ की, उसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक की थैली बरामद हुई, जिसमें मादक पदार्थ रखा हुआ था। थाने लाने पर सामने आया कि मादक पदार्थ स्मैक है।
युवक का नाम राहुल पिता राकेश मराठा निवासी इंदौर होना सामने आया। प्रारंभिक पूछताछ में स्मैक आगर से लाना सामने आया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। सोमवार को न्यायालय में पेश कर २ दिनों की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के अनुसार एक टीम आगर रवाना की जा रही है, जहां पहुंचकर स्मैक उपलब्ध कराने वाले की धरपकड़ का प्रयास किया जाएगा।
विदित हो कि शनिवार-रविवार रात जीवाजीगंज पुलिस ने ऋणमुक्तेश्वर मार्ग से पीपलीनाका के रहने वाले आकाश मालवीय को 8 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था, जिसे रविवार को जेल भेजा गया है।