उज्जैन, अग्निपथ। राजपूत हितकारिणी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतश्री कृपालसिंह के 18 दिसंबर को उज्जैन आगमन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट तथा चेतनसिंह परमार, कोरकमेटी सदस्य राघवेंन्द्रसिंह भदोरिया एवं सर्वश्री शरदसिंह चौहान, प्रदीपसिंह परिहार, आशीषसिंह तोमर आदि ने संतश्री का माला, पुष्पमाला तथा सरोपा से स्वागत कर अभिनंदन किया। वर्तमान समय में माधवराजपूत बोर्डिंग हाउस की गतिविधि पर विस्तार से चर्चा की गई , संतश्री ने इस अवसर पर कहा कि माधव राजपूत बोर्डिंग की संपत्ति का शीघ्र ही समाज हित में उपयोग किया जाएगा ।
स्वास्थ्य मेले में 1162 का इलाज
उज्जैन, अग्निपथ। मुख्य चिकित्सा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने बताया कि शनिवार 16 दिसम्बर को राज्य स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा किया गया था। इस दौरान दशहरा मैदान पर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग विभागीय प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा मेले में आने वाले मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। स्वास्थ्य मेले में 1162 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया जिनके द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ट्रॉफी आयोजन के लिए सीएम से मांग
उज्जैन, अग्निपथ। जिला शरीर सौष्ठव संस्था एवं स्वस्थ संसार जिम द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन पर अनूठे अंदाज में शरीर साधकों ने माँस पेशियों का प्रदर्शन कर खेल अभिनंदन किया।
संस्था के चेयर मेन प्रेमसिंह यादव, राज्य अध्यक्ष पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्र सिंह कुशवाह, राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके, इंजिनियर गजेंद्र मेहता, जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जयसिंह यादव, कमल नंदवाना, दिनेश दवे ने मुख्यमंत्री को खेल ज्ञापन भेंट कर मुख्यमंत्री मंत्री ट्रॉफी खेल आयोजन का अनुरोध किया। जिसे सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर उदित गुडविन, हरीश तुराय ने माँस पेशियों का संगीत की धुन पर प्रदर्शन किया।