Vikram University: रिजल्ट बिगडऩे से भडक़े स्टूडेंट्स

अभाविप कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी गेट पर लगाया ताला, कुलपति को सौंपा ज्ञापन

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय में लगातार घोषित परीक्षा परिणाम बिगडऩे के कारण पूरे संभाग के छात्र-छात्राएं परेशान है। इसको लेकर सोमवार को अभा विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय का घेराव कर मुख्य चैनल गेट पर ताला लगा दिया। विद्यार्थियों का कहना था कि जब विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की समस्या हल नहीं कर सकता, तो विश्वविद्यालय को बंद कर देना चाहिए। करीब दो घंटे चले प्रदर्शन के बाद कुलपति को ज्ञापन सौंपा।

अभा विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री आदर्श चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को सैंकड़ो छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर घेराव कर प्रदर्शन किया। चौधरी ने बताया कि लबें समय से विद्यार्थी समस्या के लिए परेशान हो रहे है। कारण है कि पिछले कुछ समय से आ रहे परीक्षा परिणामो में लगातार त्रुटियां पाई जा रही है। जो विद्यार्थी अपनी पूर्व की परीक्षाओं में उत्कर्ष प्रदर्शन कर चुके है, उन्हें भी विषयो में एटीकेटी आ रही है। ए

क ही कक्षा के कई विद्यार्थियों को सामूहिक एटीकेटी आ रही है। यह तब ही सम्भव है, जब उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अनुभव हीन या विषय विशेषज्ञ उत्तर पुस्तिका न जांचे। विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग अपने निकृष्ट स्तर पर कार्य कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों के रिजल्ट में गड़बड़ी आम हो गई है।

परिषद के प्रांत कार्यसमिति सदस्य मालवा रीतिक नागर ने बताया कि विश्वविद्यालय के भर्तृहरि छात्रावास में विद्यार्थियों के लिए पीने का पानी, पंलग व टेबल-कुर्सी की भी कोई व्यवस्था नही है, जिससे विद्यार्थियों को ठंड के मौसम में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा एग्ज़ाम फार्म का शुल्क में मनमाने तरीके से वृद्धि कर दी गई है, जिससे विद्यार्थियों के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक भार बढ़ गया है। सैकड़ों विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे चले प्रदर्शन के बाद कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे, कुलसचिव डॉ. प्रज्वल खरे, परीक्षा कंट्रोलर बीएल जैन, कुलानुशासक प्रो.शैलेंद्र कुमार शर्मा मौजूद थे।

विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाया

विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों की समस्या हल होने से नाराज होकर विश्वविद्यालय के मुख्य चैनल गेट पर ताला लगाकर विश्वविद्यालय को बंद कर दिया। महानगर मंत्री चौधरी ने कहा कि जब विश्वविद्यालय छात्रों की समस्या हल नही कर पा रहा है तो ऐसे विश्वविद्यालय को बंद कर देना चाहिए। परिषद के छात्र अपने साथ ताला लेकर पहुंचे थे। हालांकि बाद में कुलपति प्रो. पांडे के आने के बाद ताला खोल दिया था।

Next Post

सीएम होम टॉऊन मेें अफसर एक्शन में; ऑन कॉल एक्सरे टेक्नीशियन को बुलवाया

Mon Dec 18 , 2023
जिला अस्पताल की व्यवस्था देखने के लिये अपर कलेक्टर पहुंचे, खाने की गुणवत्ता और बेहतर करने को कहा उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन शहर दक्षिण के विधायक डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब जिला अस्पताल हाईअलर्ट मोड पर आ गया है। अस्पताल में किसी भी प्रकार की कोई कमी […]