नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष महाकाल दर्शन के बाद पदभार संभालने भोपाल रवाना
उज्जैन, अग्निपथ। मप्र की पहली केबिनेट में मोदी की गारंटियों को पूरा करने का फैसला अगर प्रदेश सरकार ने नहीं लिया तो 15 जनवरी के बाद से कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाते हुए वादा निभाओ जनसभा का आयोजन पूरे प्रदेश में करेगी। यह घोषणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महाकाल मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
मंगलवार सुबह करीब 12 बजे श्री पटवारी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भगृह के गेट पर भगवान श्री महाकाल की पूजा-अर्चना की। पूजन उपरांत समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पूजन के बाद बाहर आये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने मीडिया से कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव में वादा किया था कि बहनों के खाते में 3 हजार रुपए डालेंगे।
अब वे चुनाव जीत गए हैं परन्तु मुख्यमंत्री नहीं बने है। इसलिए उनके वादे और मोदी की गारंटियों पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पहली केबिनेट में फैसला नहीं किया तो कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सडक़ों पर आकर वादा निभाओ जनसभा करेंगी।
गारंटियों को पूरा करने की सद्बुद्धि दें बाबा महाकाल
उन्होंने कहा कि मोदी ने किसानों को गेहूं का 2700 रुपए क्विंटल, धान का 31 रुपए क्विंटल, गैस सिलेंडर 450 रुपए, घर -घर रोजगार, 2 लाख बेरोजगरों को रोजगार देने की गारंटी दी थी। भगवान महाकाल प्रदेश सरकार को इन गारंटियों को पूरा करने की सद्बुद्धि दे। कांग्रेस आशा करती है कि प्रदेश सरकार इन्हें पूरा करने के लिए पहली केबिनेट में फैसला लेगी। अगर इन गारंटियों को पूरा करने के फैसले पर अमल नहीं किया गया तो 15 जनवरी के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनसभा करेंगे। इन्हें वादा निभाओ जनसभा कहा जाएगा।
शिवराज भैया चले गये तो क्या हुआ, जीतू भैया आ गये हैं
पटवारी ने कहा कि प्रदेश की बहनों को चिंता नहीं करनी चाहिए। अगर शिवराज भैय्या चले गए है तो वे चिंता न करें। उनके खाते में 3 हजार रुपए डलवाने के लिए आंदोलन किया जाएगा। मैं किसान का बेटा हूं। हल चलाना भी जानता हूं और हल निकालना भी जानता हूं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा सरकार में रहकर और विपक्ष में रहकर की जाती है।
कांग्रेस को विपक्ष में रहकर जनता की सेवा करने का अवसर मिला है, इसलिए वह उसी भूमिका को निभाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा में सभी 29 सीटों जीतने का प्रयास करेंगे। अभी पदभार ग्रहण करने जा रहा हूं। जल्द ही लोकसभा के लिए रणनीति बनाएंगे।
पं. नेहरू की तस्वीर हटाना गलत
उन्होंने पंडित जवाहर नेहरू की तस्वीर को हटाने और बाबा भीम राव अंबेडकर की फोटो लगाने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे नेहरू की प्रतिमा हटाने का विरोध करते हैं और अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा महापुरुषों को बांटने की राजनीति कर रही है। इसके स्थान पर तीन फोटो लगाने की जगह बनाई जानी चाहिए थी। पटवारी ने कहा कि भाजपा ने इस कृत्य के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की भाजपा को चुनौती दी है।
यह भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के सिंद्धातों पर चलने वाली पार्टी नहीं है। इससे पहले उन्होंने महाकाल के दर्शन किए। नंदी हाल में बैठकर पूजा की। इस अवसर पर उनके साथ विधायकगण महेश परमार तराना, दिनेश जैन बोस महिदपुर, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विवेक गुप्ता, जिला अध्यक्ष कमल पटेल, रवि भदौरिया, माया त्रिवेदी साथ रहे।
ई-रिक्शा चलाई पटवारी ने, भदौरिया के पैर की उंगली में हुआ फ्रेक्चर
महाकाल मंदिर में आते समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ई रिक्शा चलाकर आ रहे थे। यह एक बैरीकेट से टकरा गई। इससे शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरियों के पैर में चोट लग गई थी। बाद में जांच के दौरान उनकी पैर की उंगली में फ्रेक्चर निकला है। इससे पहले भदौरिया के नेतृत्व में शहर कांग्रेस ने मंच बनाकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का स्वागत किया था।
शहर में कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत
नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के प्रथम नगर आगमन पर पूर्व शहर कांंग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा के नेतृत्व में शांति पैलैस चौराहे पर भव्य स्वागत और पुष्प वर्षा कि गई इस अवसर पर पुर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, वरिष्ठ नेता मनोहर बैरागी, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष डॉ. चैनसिंह चौधरी, राजेश शर्मा, शाकीरभाई खालवाले, ओमप्रकाश लोट, बाबूभाई मोयद्दी, ईश्वर अग्निहोत्री, सलीमभाई गैसवाले, ललित मीणा, राजेशसिंह राणा, पुरुषोत्तम नागराज, पं.राजेश व्यास, राजेंद्र राठोर, वासुदेव रावल,नरेन्द्र राव, सुनील कछवाय, राजपालसिंह झाला, हरेन्द्रसिंह झाला आदि कांंग्रेस जन मौजूद थे। यह जानकारी वासुदेव रावल ने दी।