सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई वारदात, तलाश जारी
उज्जैन, अग्निपथ। बाइक सवार 2 बदमाशों ने बडऩगर में मंगलवार सुबह लेपटॉप रखा बेग छीनने की वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें बदमाश दिखाई दिये है। जिनकी तलाश की जा रही है। संभावना है कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
बडऩगर थाना पुलिस ने बताया कि राजेश पिता रामप्रसाद राठौर (53) निवासी अरविंद पथ बिल्डिंग मटेरियल का काम करते है। सुबह 9 बजे वह घर से बाइक पर सवार होकर दुकान जाने के लिये निकले थे। बालाजी मंदिर के सामने पीछे से बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाशों ने उनसे लेपटॉप बेग छीना और धक्का देकर भाग निकले। राजेश राठौर ने शोर मचाया, लोगों ने बदमाशों का पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन बाइक पर सवार होने के चलते भागने में सफल हो गये।
वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। जिसमें बाइक पर सवार दोनों बदमाश दिखाई दिये है। टीआई मनीष दुबे ने बताया कि मामले में राजेश राठौर की शिकायत पर 2 लेपटॉप लूटने का प्रकरण दर्ज किया गया है। बदमाश हुलिये से स्थानीय दिखाई दे रहे है। जिनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द दोनों को गिर तार कर लेपटॉप बरामद किये जाएगें।