उज्जैन, अग्निपथ। शाम पैदल टहलने निकले विक्रम विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ ठगी की वारदात होने का मामला सामने आया है। कार में आये 2 लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है। नागझिरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम शकरवासा में रहने वाले नगजीराम पिता घीसाजी झाला (75) विक्रम विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी है। 16 दिसंबर की शाम वह घर से पैदल टहलने के लिये निकले थे। मेन रोड पर आने के बाद उनके पास एक कार आकर रूकी। चालक ने पता पूछने के लिये नगजीराम झाला को रोका, चालक पता पूछता उससे पहले बोला कि पीछे नागा साधु महाराज बैठे है। आशीर्वाद ले लो।
नगजीराम कुछ समझ पाते, नागा साधु ने फूल और रूद्राक्ष लेने को कहा। उन्होने जैसे ही सिर झुकाकर फूल और रूद्राक्ष लिया, सुध-बुध खो बैठे। इस दौरान नागा साधु ने उनके हाथ से सोने की अंगूठी और गले की चेन निकाल ली। कुछ देर बाद नगजीराम को होश आया तो कार जा चुकी थी, हाथ की अंगूठी और चेन गायब थी। उन्होने मामले की शिकायत नागझिरी थाने पहुंचकर दर्ज कराई। 2 दिन की जांच के बाद पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। टीआई केएस गेहलोत ने बताया कि कार सवार बदमाशों की तलाश शुरू की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है।
गिरफ्त में आया गोडाउन में चोरी करने वाला बदमाश
उज्जैन, अग्निपथ। शांति पैलेस के पास बने गोडाउन में चोरी करने वाला बदमाश 10 दिन बाद मंगलवार को पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसे घायल हालत में पकड़ा गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि 9 दिंसबर को शांति पैलेस होटल के पास गोडाउन में अज्ञात बदमाश ने एयर कंडीशन की आधा दर्जन मशीने चोरी कर ली थी। मामले की शिकायत भाजपा पार्षद सुशील श्रीवास ने दर्ज कराई थी। जिसके बाद से बदमाश की तलाश की जा रही थी। इस बीच मंगलवार को शांतिनगर क्षेत्र में एक मारपीट का मामला सामने आया। जिसमें दीपक पिता प्रभुलाल केवट घायल हुआ था।
पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची और प्राथमिक उपचार करने के बाद मारपीट की शिकायत दर्ज करने के लिये थाने लेकर आई। पुलिस उसके साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कर रही थी, तभी मुखबीर से सूचना मिली कि घायल दीपक वहीं बदमाश है, जिसने शांति पैलेस के गोडाउन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने घायल से पूछताछ की तो उसमें चोरी करना कबूल कर लिया। एसआई चुन्नीलाल माले ने बताया कि गोडाउन में हुई चोरी के बाद बदमाश के बारे में जानकारी सामने आई थी कि वह लोडिंग गाड़ी में एसी मशीने दाऊदखेड़ी की ओर लेकर गया है।
पुलिस उसकी तलाश में पहुंची थी, लेकिन वह लोडिंग गाड़ी छोडक़र भाग निकला था, उस दौरान लोडिंग में भरी एसी मशीने जब्त कर ली गई थी। घायल से चोरी का खुलासा होने पर उसे दर्ज अपराध में गिरफतार किया गया और दोपहर बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। मारपीट में उसे मामूली चोंट लगना सामने आया था।