चार बदमाशों ने तोड़ा था सूने मकान का ताला, तलाश जारी

Tala toda

हाटकेश्वर डिजायर में हुई चोरी के सामने आये फुटेज

उज्जैन, अग्निपथ। हाटकेश्वर डिजायर कालोनी में मंगलवार देर शाम सूने मकान में लाखों की चोरी होना सामने आया था। जिसके सीसीटीवी फुटेज सामने आ गये है। चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है। मकान में करीब 5 लाख की चोरी होना सामने आया है।

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि शांति पैलेस होटल के पीछे बनी हाटकेश्वर डिजायर कालोनी में खेती करने वाले संतोष पंवार (53) का मकान बना हुआ है। 18 सोमवार शाम संतोष परिवार के साथ घट्टिया तहसील के ग्राम कदवाली गया था। मंगलवार शाम आसपास के लोगों ने ताला टूटा देखा और परिवार के साथ नीलगंगा थाना पुलिस को सूचना दी।

परिवार के लौटने पर पुलिस ने जांच शुरू की। परिवार ने बताया कि चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और 3 लाख रूपये नगद चोरी किये है। पुलिस ने रात में ही प्रकरण दर्ज कर कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें चार बदमाश दिखाई दिये हैं। जो मकान के आसपास टहल रहे थे। फुटेज के एक बदमाश आसपास नजर रखा दिखाई दिया है।

2 बदमाशों ने ताला तोडक़र वारदात को अंजाम दिया है। एक बदमाश मकान के बाहर खड़ा हुआ था। नीलगंगा थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि वारदात करने वाले परिवेश से ग्रामीण प्रतीत हो रहे थे, संभवत: बाहर के हो सकते है। नागदा-इंदौर की ओर जाने वाले मार्ग पर लगे कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे है। जल्द बदमाशों का सुराग लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।

एटीएम तोडऩे वाले के मिले फुटेज

सोमवार-मंगलवार रात रूनीजा रेलवे स्टेशन के बाहर इंडिया-1 बैंक के एटीएम को तोडक़र चोरी का प्रयास करने वाले 2 बदमाशों के फुटेज भी सामने आ गये है। भाटपचलाना थाना पुलिस के अनुसार बैंक कर्मचारी धर्मेन्द्र जैन निवासी उन्हे की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। बदमाशों की फुटेज के आधार पर पहचान के प्रयास किये जा रहे है।

Next Post

एसडीएम ने 600 मीटर तक पीछा करके स्कूली वाहन पकड़ा

Wed Dec 20 , 2023
तूफान में 30 बच्चे को ठूंस-ठूंसकर ले जा रहा था चालक, कार्रवाई की नागदा, अग्निपथ। एसडीएम ने बुधवार की दोपहर में एक स्कूली वाहन को फिल्मी स्टाईल में पकड़ा और कार्यवाही के लिए पुलिस के सुपूर्द किया। तहसीलदार ने वाहन के मालिक और स्कूल संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने के […]