दुकान से घर लौट रहे युवक को ट्रक ने कुचला, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात दुकान बंद करने के बाद बाइक से घर लौट रहे युवक को तेजगति से आये ट्रक ने कुचल दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया है।

भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि आजमपुरा में रहने वाला जितेंद्र पिता रतनसिंह आंजना (32) भैरवगढ़ में विनायक हार्डवेयर की दुकान संचालित करता था। मंगलवार रात दुकान बंद करने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था। रामगढ़ फंटे के मोड पर उसे सामने से तेजगति में आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। दुर्घटना में मौके पर ही जितेंद्र की मौत हो गई थी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गई थी। उन्होंने दुर्घटना में मृत युवक को पहचान लिया था और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पहुंच गये थे। देर रात शव को जिला अस्पताल लाया गया।

पुलिस ने मामले में भाई की शिकायत पर मर्ग कायम करने के बाद मौके से भागे अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि जितेन्द्र तीन बच्चों का पिता था और प्रतिदिन रात में दुकान बंद करने के बाद घर लौटता था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से ट्रक की तलाश कर रही है।

Next Post

चार बदमाशों ने तोड़ा था सूने मकान का ताला, तलाश जारी

Wed Dec 20 , 2023
हाटकेश्वर डिजायर में हुई चोरी के सामने आये फुटेज उज्जैन, अग्निपथ। हाटकेश्वर डिजायर कालोनी में मंगलवार देर शाम सूने मकान में लाखों की चोरी होना सामने आया था। जिसके सीसीटीवी फुटेज सामने आ गये है। चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश […]
Tala toda