श्री महाकालेश्वर भस्मारती परमिशन न्यू ईयर पर फुल

bhasmarti भस्मारती

25 दिसंबर से 5 जनवरी तक अनुमति खाली नहीं, चलित भस्मारती से होंगे दर्शन

उज्जैन, अग्निपथ। भगवान महाकाल की भस्मारती के दर्शन की इच्छा से उज्जैन आने वाले भक्तों को न्यू इयर के मौके पर परेशानी हो सकती है। क्योंकि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक भस्मारती दर्शन की अनुमति फुल है। लेकिन मायूस होने की जरुरत नहीं है, सभी को चलित लाइन के जरिए भस्मारती के दर्शन कराने की व्यवस्था श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने की है। दरअसल मंदिर समिति की वेबसाइट पर 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन परमिशन फूल हो चुकी है।

क्रिसमस से लेकर नव वर्ष तक बड़ी संख्या में भक्त महाकाल मंदिर पहुंचते है। इस बार उम्मीद से ज्यादा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान महाकाल मंदिर आने वाले भक्त भस्म आरती में जरूर शामिल होना चाहते है। लेकिन एक माह पहले ही 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन परमिशन बुक हो चुकी है। ऐसे में उन भक्तों को निराशा हाथ लगेगी जो छुट्टियों के दिनों में या फिर नया साल बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर मनाना चाहते होंगे।

मंदिर की वेब साईट पर आगामी 12 दिन के लिए परमिशन ब्लॉक दिखा रहा है। क्रिसमस की छुट्टी और नव वर्ष पर अधिक संख्या में भक्त भस्म आरती के लिए पहुचेंगे उनके लिए चलित भस्म आरती की व्यवस्था की है। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि ऑनलाइन परमिशन नहीं मिलने से भक्तों को निराश होने की जरूरत नहीं है। उन सभी भक्तो को चलित भस्म आरती में निशुल्क प्रवेश मिलेगा।

इसके लिए 25 दिस से 5 जनवरी तक कार्तिक मंडपम को खाली रखकर चलित भस्म आरती की व्यवस्था की जायेगी जिससे हजारो भक्त अल सुबह होने वाली भस्म आरती के दर्शन कर सके। अभी कुल 1700 भक्त रोजाना नंदीहॉल, गणेश मंडपम और कार्तिक मंडपम में बैठकर भस्म आरती में शामिल होते है। जिसमें 400 भक्तों को ऑनलाइन दर्शन का लाभ मिलता है।

Next Post

शिक्षा अधिकारी का आदेश बच्चों को सांता क्लाज बनाने पर होगी कार्रवाई

Thu Dec 21 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। आगामी क्रिसमस पर्व को लेकर विशेष कर ईसाई मिशनरी स्कूलों में बच्चों को सांता क्लॉज़ बनकर आने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा 21 दिसंबर को एक पत्र जारी करके सभी अशासकीय स्कूलों को निर्देशित किया है कि किसी भी विद्यार्थी को बिना अभिभावक की सहमति के सांता क्ला […]