उज्जैन, अग्निपथ। आगामी क्रिसमस पर्व को लेकर विशेष कर ईसाई मिशनरी स्कूलों में बच्चों को सांता क्लॉज़ बनकर आने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा 21 दिसंबर को एक पत्र जारी करके सभी अशासकीय स्कूलों को निर्देशित किया है कि किसी भी विद्यार्थी को बिना अभिभावक की सहमति के सांता क्ला ज की ड्रेस में जबरदस्ती नहीं बुलाया जाए।
25 दिसंबर क्रिसमस पर्व को लेकर अ शासकीय स्कूलों में छोटे बच्चों को सांता क्लाज बनकर आने के लिए अभिभावकों को स्कूल द्वारा आदेश दिए जाते हैं कि वह बच्चों को सांता क्लाज की ड्रेस में विद्यालय भेजें इसे लेकर कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हुई है और इसकी शिकायत कुछ संगठनों द्वारा शिक्षा विभाग को भी की गई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भी शिक्षा विभाग को आदेशित किया गया है कि कोई भी स्कूल किसी भी बच्चे को बिना अनुमति के सांता क्लाज बनाता है तो उस स्कूल के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए।