विधानसभा में कहा- लाड़ली लक्ष्मी समेत सभी योजनाओं के लिए पर्याप्त धन राशि
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा में कहा कि कोई भी योजना बंद नहीं होगी। हमारे पास सभी योजनाओं के लिए पर्याप्त धन राशि है। डॉ. मोहन यादव सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने टोकते हुए कहा- लाड़ली बहना योजना पर कानून बना दें। जिस पर सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया।
सीएम ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। आपकी सरकार में कई तरह से राम मंदिर को लटकाए रखा। हमारी सरकार 22 जनवरी को राम भक्तों का स्वागत करेगी। सीएम ने कहा कि 2028 में सिंहस्थ का भव्य आयोजन होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। डॉ. यादव ने ये भी कहा कि एमपी में जहां कृष्ण के पैर पड़े, उन जगहों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करेंगे।
लाड़ली बहना योजना पर सदन में हंगामा
इससे पहले चर्चा के दौरान लाड़ली बहना योजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक रावत ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से यह जवाब चाहता हूं कि लाड़ली बहना योजना चलेगी या नहीं। इस योजना के हितग्राहियों को महीने में दी जाने वाली राशि दी जाएगी या नहीं?
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में संसद सा लगा, दिल्ली यहीं ला दें।
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा के गठन के बाद 4 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था। जिसमें सभी विधायकों को शपथ दिलाई गई। साथ ही स्पीकर का निर्वाचन भी हुआ।
सीएम बोले- संकल्प पत्र हमारे लिए गीता, रामायण है
सीएम ने लाउड स्पीकर पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश पूरी तरह लागू कराया जाएगा। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मिल मजदूर के बेटे को मुख्यमंत्री बीजेपी ही बना सकती है। हम जनता के सेवक हैं। मेरी सरकार विधानसभा अध्यक्ष की छत्र छाया में विकास के काम करेगी। मैं गर्व से कह सकता हूं कि हमारा संकल्प पत्र हमारे लिए पवित्र धर्म ग्रंथ गीता और रामायण की तरह है। हम अगले 5 साल तक संकल्प पत्र में दिए गए एजेंडे को एक-एक करके अक्षरश: पूरा करेंगे।
रजिस्ट्री के साथ नामांतरण, 1 जनवरी 2024 से लागू
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब रजिस्ट्री के साथ नामांतरण भी साथ में ही होगा। यह व्यवस्था प्रदेश में 1 जनवरी 2024 से लागू होगी। रजिस्ट्री करने के बाद अब नागरिकों को पटवारी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
बीजेपी का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है: विजयवर्गीय
भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र, संकल्प पत्र नहीं मोदी की गारंटी है। यह गारंटी हर हाल में पूरी होगी। पहले गड्ढे वाली सरकार थी और अंधेरे वाला प्रदेश था, और अब सरप्लस बिजली वाला स्टेट मध्यप्रदेश है। महाकाल लोक बनते ही इंदौर की इकोनॉमी बदल गई। उज्जैन के होटल तो भरते ही हैं, इंदौर में भी होटल फुल होती हैं। प्रतिदिन डेढ़ लाख लोग यहां पहुंचते हैं। इंदौर के मिल मजदूरों के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री यादव ने बड़ा फैसला लिया है।