विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर शहर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

उज्जैन, अग्निपथ। लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसदों को सदन की कार्रवाई से निष्कासन करने पर शहर कांग्रेस कमेटी ने विरोध में धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार रुपाली जैन को ज्ञापन सौपा।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदोरिया ने बताया कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा लोकसभा के सभापति एवं राज्यसभा के सभापति द्वारा कांग्रेस पार्टी के सांसदों एवं विपक्षी सांसदों को सदन की कार्रवाई से लगातार सांसदों का निलंबन किया जाकर उनको सदन की कार्रवाई से बाहर किया गया है यह कृत्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विपरीत है। इससे प्रजातंत्र को होने वाले नुकसान की कभी भी भरपाई नहीं होगी। कांग्रेस पार्टी इसका घर विरोध करती है सभी सांसदों को तत्काल बहाल किया जाए एवं उन्हें सदन में बोलने दिया जाए नहीं तो कांग्रेस पार्टी सडक़ पर आकर आंदोलन करेगी।

प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस प्रभारी अशोक तिवारी, पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार, महेश सोनी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, माया त्रिवेदी, अशोक भाटी, अजय राठौर, सुनील जैन, शिव लश्करी, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, अंतर सिंह चौधरी, डॉक्टर जितेंद्र परमार, सुदर्शन गोयल, पन्ना पहलवान, दीपक भारती, ब्लॉक अध्यक्ष सतीश मरमट, मुजीब सुपारीवाला, श्रवण शर्मा, वीरेंद्र गौसर, चेतन भट्ट ललित मीणा, पार्षद परमानंद मामलवीय, ओमप्रकाश रामी, सतीश मंडलोई सहित कई कई कांग्रेस जन मौजूद थे।

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर होगा आयोजन

28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस है। इसके आयोजन को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। प्रत्येक ब्लाक के अध्यक्ष को पूरी कार्यकारिणी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि संगठन को आगामी चुनाव के लिए एकजुट किया जा सके। शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने महामंत्री अजय राठौर को संगठन के सभी पदाधिकारियों को सूचना देने के निर्देश दिए हैं।

Next Post

आगर रोड पर रात में हुई दुर्घटना में गई वृद्ध की जान

Fri Dec 22 , 2023
तीन दिनों से हो रहे हादसे, अब तक चार की मौत उज्जैन, अग्निपथ। रात के समय तीन दिनों से सडक़ दुर्घटना में लोगों की जान जाना सामने आ रहा है। गुरूवार-शुक्रवार रात आगररोड पर दुर्घटना में वृद्ध की जान चली गई। इससे पहले मोहनपुरा और उन्हेल मार्ग पर दुर्घटना में […]