तीन दिनों से हो रहे हादसे, अब तक चार की मौत
उज्जैन, अग्निपथ। रात के समय तीन दिनों से सडक़ दुर्घटना में लोगों की जान जाना सामने आ रहा है। गुरूवार-शुक्रवार रात आगररोड पर दुर्घटना में वृद्ध की जान चली गई। इससे पहले मोहनपुरा और उन्हेल मार्ग पर दुर्घटना में 2 युवको की मौत हो चुकी है। तीनों मामलों में दुर्घटना करने वाहनों का पता नहीं चल पाया है।
ग्राम घटिया तहसील का रहने वाला वृद्ध अशोक पिता विष्णुलाल चौहान (50) बीती रात बाइक पर सवार होकर उज्जैन से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में नजरपुर के समीप तेजगति से गुजरे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वृद्ध अशोक को अस्पताल पहुंचाया जाता उससे पहले ही मौत हो गई थी। मौके पर 108 ए बुलेंस पहुंची थी और मृतक को जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उसके पास मिले दस्तावेजों और मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई।
रात में ही परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। वृद्ध के 2 पुत्र है, दोनों इंदौर में रहते है, जो अलसुबह अस्पताल पहुंचे। मामले में अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया।
परिजनों ने बताया कि अशोक चौहान खेती का काम करते थे और खरीददारी करने के लिये उज्जैन गये थे। रात में उन्हे मोबाइल पर दुर्घटना की सूचना मिली थी। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की है। रात में अगररोड पर हुई दुर्घटना से पहले गुरुवार दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोवर्धन सागर के सामने रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी पर सवार दिनेश पिता मोतीलाल पांचाल (67) निवासी विष्णु कॉलोनी को कुचल दिया था।
इससे पहले बुधवार-गुरुवार रात मोहनपुरा से चिंतामण की ओर जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार ढाबाकर्मी सुभाष डाबी (25) निवासी मोहनपुरा को अज्ञात वाहन ने कुचलकर मौत की नींद सुला दिया था। वहीं मंगलवार-बुधवार रात उन्हेल-उज्जैन मार्ग भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात ट्रक ने जितेंद्र आंजना (35) निवासी आजमपुरा को कुचल दिया था जिसकी मौके पर मौत हो गई थी। चारों दुर्घटना में शामिल वाहनों के चालक मौके से भाग निकले थे, जिनका पता पुलिस को शुक्रवार शाम तक नहीं मिल पाया था।