एक घंटे में 96 सेंपल जांचेंगे, चरक अस्पताल में होगी आरटीपीसीआर जांच

कोविड के सस्पेक्ट का सेंपल कलेक्शन हर शासकीय अस्पताल की ओपीडी में होगा, माधव नगर अस्पताल में 10-10 बेड आरक्षित किये

उज्जैन, अग्निपथ। कोविड के नये वेरियेंट जेएन-1 ने देश के शहरों में अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है। इंदौर में मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर अपनी तैयारियां पूरी करने को कहा है। चरक अस्पताल में अब आरटीपीसीआर जांच होगी। माधव नगर अस्पताल में 10-10 बेड मरीजों के लिये आरक्षित कर लिये गये हैं।

भोपाल से मिशन संचालक के आये आदेश के बाद सीएमएचओ डॉ. दीपक पिप्पल ने अस्पताल प्रभारियों को अपनी तैयारियां पूर्ण करने के आदेश जारी किये हैं। इसको लेकर चरक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित सेंट्रल पैथालॉजी लैब के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना सेंपल की जांच के लिये आरटीपीसीआर मशीन लगाई गई है।

इसमें एक घंटे में 96 सेंपल जांचें जा सकेेंगे। इस मशीन को दो तीन दिन में शुरू कर दिया जायेगा। वहीं सीएमएचओ डॉ. पिप्पल ने सभी शासकीय अस्पतालों की ओपीडी में सेंपल कलेक्शन करने के निर्देश दे दिये हैं। जिला अस्पताल, माधव नगर, जीवाजीगंज अस्पताल की ओपीडी में आकर मरीज अपना सेंपल दे सकता है। ज्ञात रहे कि पूर्व के कोविड के समय सेंपल जांच के लिये आरडी गार्डी मेडिकल कालेज भेजे जाते थे। शासन की ओर से मेडिकल कॉलेज को अनुबंधित कर भारी भरकम शुल्क दिया जाता था।

10-10 बेड कोरोना मरीजों के लिये आरक्षित

जानकारी के अनुसार पहले भी माधव नगर अस्पताल को कोविड अस्पताल बना दिया गया था। इस बार भी यदि कोई मरीज पाजिटिव मिलता है तो उसको इसी अस्पताल में भर्ती किया जायेगा। इसके लिये यहां पर 10 बेड सामान्य और 10 आक्सीजन बेड तैयार कर लिये गये हैं। आक्सीजन के लिये यहां पर लिक्विड आक्सीजन का फिलहाल उपयोग किया जायेगा। जोकि सिलेंडर के मार्फत प्राप्त हो जायेंगे। यहां पर आक्सीजन कंस्नट्रेटर को भी उपयोग करने के लिये बाहर निकाल लिया गया है।

बोहरा वार्ड में लिये जायेंगे सेंपल

जिला अस्पताल के बोहरा वार्ड में कोरोना ओपीडी बनाई जायेगी। पूर्व की ही तरह यहां पर मरीजों के सेंपल कलेक्टर किये जायेंगे। यहां से सेंपल चरक अस्पताल की पैथालॉजी भेजे जायेंगे। यहां पर सेंपल टेस्ट किया जायेगा। ज्ञात रहे कि पूर्व में सेंपल टेस्ट करवाने के लिये सेंपलों को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज भेजा जाता था। लेकिन इस बार अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। यहीं पर सेंट्रल पैथालॉजी में सभी सेंपल टेस्ट किये जायेंगे।

कोरोना किट का इंतजार

सीएमएचओ डॉ. पिप्पल ने टेस्ट शुरू करने को लेकर हरी झंडी दे दी है। लिहाजा अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना किट के लिये आवेदन भेज दिया है। जानकारी के अनुसार दो तीन दिन में किट आ जायेगी तो आरटीपीसीआर मशीन से टेस्ट शुरू किये जा सकेंगे। डॉ पिप्पल के अनुसार बुखार, कफ की शिकायत के साथ यदि सांस लेने में परेशानी हो रही हो, सोने में दम फूल रहा हो तो डॉक्टर को तुरंत दिखाकर जांच कराएं। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। साबुन से हाथ धोते रहें। इ यूनिटी बढ़ाने से स बंधित भोजन, फल और हरी सब्जियों का ज्यादा इस्तेमाल करें।

इनका कहना

सेंपल टेस्ट की तैयारी की जा रही है। एक दो दिन में किट आने के बाद टेस्ट शुरू हो जायेंगे। -डॉ. दीपक पिप्पल, सीएमएचओ उज्जैन

Next Post

नगर पालिका में धरने पर बैठे सभापति

Fri Dec 22 , 2023
अपने बेटे को श्वान द्वारा काटने पर बिफरे, लापरवाही का लगाया आरोप शाजापुर, अग्निपथ। नगर पालिका में शुक्रवार को अपनी ही परिषद के विरोध में सभापति ने धरना दिया। उन्होंने नगर पालिका पर लापरवाही करने का आरोप लगाया। क्योंकि उनके बेटे को उनकी कालोनी के एक श्वान ने काट लिया। […]