ई-रिक्शा का भी रूट तय होगा यूनिक नंबर से होगी पहचान

जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला सडक़ सुरक्षा समिति तथा संभागीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बैठक में निर्देश दिये गये कि जिले में संचालित ई-रिक्शा के रूट फिक्स किये जायें। इस हेतु उन्हें युनिक नम्बर प्रदाय किये जायेंगे, जिसके अनुसार उनका रूट तय किया जायेगा। इस हेतु यातायात थाना पर 23 दिसम्बर से 2 जनवरी तक विशेष कैम्प का आयोजन कर ई-रिक्शा वाहनों पर यूनिक नम्बर चस्पा किये जायेंगे।

समस्त ई-रिक्शा वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने-अपने वाहनों पर युनिक नम्बर चस्पा करायें और इस बात का विशेषतौर पर ध्यान रखा जाये कि निर्धारित अवधि के पश्चात चैकिंग के दौरान बिना यूनिक नम्बर के वाहन पाये जाने पर उनके विरुद्ध मोटरयान नियमों के अनुरूप कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में स्मार्ट सिटी के माध्यम से शहर की विकास योजना, आने वाले समय में इन्दौर की छप्पन दुकान की तर्ज पर निर्मित होने वाली छत्तीस दुकान के समीप पार्किंग की व्यवस्था की कार्य योजना बनाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया। एसपी सचिन शर्मा, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, एडीएम अनुकूल जैन, प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति संदीप सोनी, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक, एएसपी जयंतसिंह राठौर, सीएसपी जीवाजीगंज सुमित अग्रवाल, एसडीएम उज्जैन शहर एलएन गर्ग, आरटीओ संतोष मालवीय, पीडब्ल्यूडी ईई जतीन चुड़ावत एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

यह निर्णय भी लिये बैठक में

  • उज्जैन जिले के समस्त स्कूलों से संबद्ध वाहनों, बसों में लगे जीपीएस को डिस्ट्रिक्ट कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर से जोड़ा जायेगा, ताकि उक्त वाहन की सटिक लोकेशन प्राप्त हो सके।
  • पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में सूचित किये गये सात नवीन ब्लेकस्पॉट का शीघ्र-अतिशीघ्र परिशोधन किया जाये।
  • श्री महाकाल मन्दिर एवं महाकाल लोक के आसपास यातायात नियंत्रित करने हेतु आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिये कार्य योजना बनाई जाये।

Next Post

दिशाहीन व्यापारी चला रहे देश, नेता सौंप रहे कामकाज

Fri Dec 22 , 2023
उज्जैन में शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में देश-विदेश में खराब हालातों पर की टिप्पणी उज्जैन, अग्निपथ। श्री गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर श्री मज्जगदुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलाचंद सरस्वती महाराज ने शुक्रवार को उज्जैन में कहा कि देश हो या विदेश सभी दूर दिशाहीन व्यापारियों का कब्जा हो गया है और […]