चार साहिबजादों के शहादत पर्व पर किया शबद कीर्तन

वीर बाल दिवस पर 25 दिसंबर को गौरव रैली का आयोजन

उज्जैन, अग्निपथ। सिख समाज द्वारा चार साहिबजादौ और माता गुजरी जी की महान शहादत का चार दिवसीय पावन पर्व 23 से 26 दिसंबर तक श्रद्धा और गौरव के साथ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को माता गुजरी गुरुद्वारा में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी साहिब के चार साहिबजादौ के शहादत पर्व के अवसर पर लखनऊ के भाई सुखप्रीत सिंह जी का शबद कीर्तन का दीवान सजाया गया द्य प्रात: 10 बजे से लेकर 1.30 बजे तक पाठ, कथा, व्या यान एवं भाई सुखप्रीत सिंह लखनऊ वालों द्वारा शबद कीर्तन किया गया तदुपरांत अरदास एवं गुरु जी के अटूट लंगर का वितरण हुआ।

माता गुजरी गुरुद्वारा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह चावला ने बताया कि शहादत पर्व के सुरजीत सिंह डंग एवं जसविंदर सिंह ठकराल ने बताया कि माता गुजरी गुरुद्वारा में विक्की चावला, अवतार सिंह अरोड़ा ,अवतार सिंह जुनेजा, दीपक राघवानी, इशू अरोड़ा ,हरप्रीत सिंह अरोड़ा कपिल अरोड़ा, मनदीप अरोड़ा ,नीतू डग ,रणजीत सिंह मौगा ,हरजीत कौर अरोड़ा ने घर में सेवा की। सिख समाज के संरक्षक इकबाल सिंह गांधी, गुरुद्वारा सुख सागर फ्रीगंज उज्जैन के अध्यक्ष एवं संयोजक चरणजीत सिंह कालरा एवं दिलजीत सिंह अरोड़ा ने बताया कि 25 दिसंबर को गौरव रैली प्रात: 9:00 बजे गुरुद्वारा सुख सागर फ्रीगंज उज्जैन से प्रारंभ होगी और गुरुद्वारा गुरु नानक घाट पर समाप्त होगी. दो पहिया वाहन पर रैली निकालेंगे और साहिबजादौ की अमर शहादत को नमन करेंगे।

सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस नारंग ने बताया कि रैली ड्रेस कोड पुरुष सफेद कुर्ता, पजामा एवं केसरिया पगड़ी धारण करेंगे एवं महिलाएं सफेद सलवार सूट एवं केसरिया चुन्नी धारण करेंगी। रैली का रूट गुरु नानक मार्केट, शहीद पार्क, घंटाघर, चामुंडा माता मंदिर, देवास गेट ,मालीपुरा ,दौलतगंज, फवारा चौक, नई सडक़, कंठल चौराहा सती गेट ,छत्री चौक, ढाबा रोड, दानी गेट, छोटा पुल होते हुए गुरुद्वारा गुरु नानक घाट पर पहुंचेंगे।

सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस नारंग ने बताया कि 26 दिसंबर को प्रार्थना 5.30 बजे टावर चौक फ्रीगंज पर खुले आकाश के नीचे सामूहिक पाठ का आयोजन कर उस महान शहादत को नमन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उस दिन तत्कालीन मुगल शासक द्वारा माता गुजरी जी और दो छोटे साहिबजादों को दिसंबर की सर्दी में ठंडे किले की छत पर कैद कर प्रताडि़त किया गया था। पाठ के उपरांत टावर चौक फ्रीगंज से गुरुद्वारा सुख सागर फ्रीगंज तक एक प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

Next Post

परिवार का मूल्य समझे और रिश्तों को सम्मान दें ऐसा जीवनसाथी तलाशा

Sun Dec 24 , 2023
200 से अधिक युवक-युवतियों ने साथ में समय बिताया उज्जैन, अग्निपथ। शगुन शहनाई गार्डन में आयोजित अग्रवाल समाज का पंचम विवाह योग्य युवक-युवती सम्मेलन के दूसरे दिन देश के विभिन्न प्रदेशों से एक हजार से अधिक अग्रजन विवाह योग्य पुत्र-पुत्रियों को लेकर पहुंचे। 200 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच से […]