क्रिसमस पर प्रभु यीशु के जन्म का जश्न

यीशु की प्रतिमा लेकर पवित्र अग्नि की परिक्रमा कर समाजजनों को दी बधाई

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में क्रिसमस पर्व पर रविवार रात 12 बजे देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च में इसाई समाज ने प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया। चर्च के बिशप सेबास्टियन वडक्केल ने यीशु के रूप में छोटे से बालक की प्रतिमा को हाथ में लेकर जुलूस के रूप में चर्च परिसर में घूमे। आतिशबाजी के साथ देर रात चर्च में केक काटकर समाजजनों ने प्रभु के आने की खुशियां मनाई। समाज जनों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।

देवास रोड़ स्थित कैथोलिक चर्च में रविवार को रात 11.30 बजे यीशु के जन्म की विधि प्रारंभ हुई। पल्ली पुरोहित सहित चर्च के अन्य फादर ने समाजजनों को प्रार्थना कराई। पवित्र बलिदान के पश्चात जुलूस निकाला गया। चर्च के बिशप ने बालक यीशु की प्रतिमा को लेकर परिसर में अग्नि की तीन परिक्रमा की और प्रभु जन्म की खुशी में समाजजनों ने एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस कहा। देर रात चर्च में केक काटकर बांटा गया।

कैथोलिक चर्च के धर्माध्यक्ष डॉ. सबेस्टीयन वडक्केल ने कहा कि प्रभु ईसा के जन्म का मुख्य संदेश प्रेम है। जहाँ प्रेम है वहाँ भाईचारा है, जहां भाईचारा है वहां शांति है, जहां शांति है वहां सुख है और जहां सुख है वहां समृद्धि है और प्रभु ईसा का जन्म हमें प्रेम का यही संदेश देता है। बालक ईसा बच्चों के निष्छल हृदयों के समान हमारे हृदयों को भी शु़द्ध बनाए ताकि हम पीडि़तों, गरीबों, रोगियों की सेवा करें।

Next Post

क्या वर्दी पहनी तो मारने का लाइसेंस मिल गया

Mon Dec 25 , 2023
धार के मांडू रोड पर वाहन में टक्कर लगने की बात पर विवाद, पुलिस पर मारपीट के आरोप..हंगामा! धार, अग्निपथ। कहने को तो पुलिस समाज में सेवा सुरक्षा का काम करता है मगर धार कोतवाली के सब इंस्पेक्टर ने आज इस मर्यादा को तार-तार कर दिया है क्योंकि रोड पर […]