आरोपी की जेब से निकले चोरी गए रुपए
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों अवकाश के चलते देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ होने का फायदा उठाने के लिए चोर और जेबकट भी सक्रिय हो गए है। मंगलवार को श्रद्धालुओं की शिकायत के बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर सर्चिंग कर एक युवक को मंदिर के सुरक्षा गार्डो ने पकड़ा है। युवक के पास नगदी और श्रद्धालु का पर्स भी मिला है। युवक को मंदिर प्रशासन ने महाकाल थाना पुलिस के हवाले किया है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन भीड़ बढ़ती जा रही है। भीड़ के बीच ही बाहर से कुछ लोग श्रद्धालुओं के जेब काटने और सामान चोरी करने की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे है। मंगलवार को भोपाल निवासी योगेश बेटी के साथ मंदिर में दर्शन करने आए थे। दर्शन करने के दौरान ही एक युवक ने उनकी जेब से पर्स निकाल लिया। श्रद्धालु ने महाकाल मंदिर के अधिकारियों को उसकी जेब कटने की शिकायत की थी।
इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी फूटेज से सर्चिंग की तो एक युवक को श्रद्धालु की जेब से पर्स निकालते देखा गया। तत्काल ही मंदिर के सुरक्षा गार्डो ने युवक को पकड़ लिया। पकड़ाए युवक ने पर्स निकालना भी कबूल लिया है। उसके पास से श्रद्धालु का पर्स और करीब 18 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है।
मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि श्रद्धालु की शिकायत के बाद जब कैमरों से सर्चिंग की तो युवक पकड़ाया है। युवक यूपी निवासी है। इसका एक ओर साथी भाग गया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम वासु पिता शिवनारायण श्रीवास्तव निवासी फरूखाबाद उत्तर प्रदेश बताया है। इसके साथ एक अन्य युवक उत्कर्ष भी शामिल था, जो घटना के बाद भाग गया।
आरोपी युवक ने बताया कि वह आज सुबह ही महाकाल दर्शन करने के लिए यूपी से आए है। मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने युवक और उसके पास से बरामद नगद राशि के साथ महाकाल थाना पुलिस हवाले कर दिया है।