एमपीपीएससी 2019 रिजल्ट घोषित : उज्जैन के हर्ष बनेंगे डीएसपी

472 पदों में से 197 पर लड़कियों का सिलेक्शन, 13 डिप्टी कलेक्टर, 9 डीएसपी बनीं

सतना की प्रिया पाठक टॉपर, दूसरे पर सिवनी की शिवांगी बघेल

उज्जैन/इंदौर, अग्निपथ। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार देर रात राज्य सेवा परीक्षा-2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। एमपीएससी का परिणाम में उज्जैन के हर्ष राठौर ने भी बाजी मारते हुए डीएसपी के पद पर काबिज हुए है,87 फीसदी पदों पर चयन सूची जारी की गई है। ओबीसी आरक्षण मामला कोर्ट में लंबित होनेके कारण 13 फीसदी पदों पर नियुक्तियां रोकी गई हैं। टॉप-10 में 7 लड़कियां हैं।

राज्य सेवा परीक्षा 484 पदों के लिए हुई थी। इनमें से फिलहाल 472 का रिजल्ट जारी किया गया है। इन पदों में से 197 पर महिलाओं ने बाजी मारी है। यह कुल भर्ती संख्या का 42 प्रतिशत है। 13 कैंडिडेट डिप्टी कलेक्टर जबकि 9 डीएसपी बनी हैं।

आयोग द्वारा जारी डिप्टी कलेक्टर श्रेणी की सूची में पहले नंबर पर सतना की प्रिया पाठक, दूसरे पर सिवनी की शिवांगी बघेल और तीसरे नंबर पर पन्ना की पूजा सोनी हैं। इनके अलावा राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रीतिका पाटीदार, आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर के नाम मेरिट लिस्ट में हैं। डीएसपी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची में पहला नाम रुचि जैन, दूसरा ललित बैरागी और तीसरे नंबर पर हर्ष राठौर का है।

कुल 484 पदों के लिए चयन सूची जारी होनी थी, लेकिन इनमें से 12 पदों (दिव्यांग व अन्य कोटे) के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिले, इसलिए 472 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है। बाकी पदों के लिए कोर्ट के फैसले के बाद सूची जारी होगी। अब 2019 के इन अभ्यर्थियों के साथ ही 2020 के अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

हर्ष राठौर के घर खुशी का माहौल, ढोल-नगाड़े बजे

एमपीएससी का परिणाम में उज्जैन के हर्ष राठौर ने भी बाजी मारते हुए डीएसपी के पद पर काबिज हुए है, परिवारजनों को खबर मिलते ही घर में खुशियों का माहौल छा गया, राठौर समाज के लोग और समाज जन ढोल नगाड़े लेकर हर्ष के घर पहुंच गए और बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया। एमपीपीएससी परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट आखिरकार जारी कर दिया है. इस परीक्षा के रिज़ल्ट का इंतजार उम्मीदवार पिछले 4 साल से कर रहे थे। उज्जैन शहर के अब्दालपुरा में रहने वाले हर्ष ने बताया कि पहले ही चांस में ष्ठस्क्क बनना मेरे लिए माता पिता का आशीर्वाद है। अपनी 10 वी और 12 वी पीसीएम से सब्जेक्ट से उत्कृष्ट विद्यालय से पूरी करने वाले हर्ष ने इंदौर से इंजीनियरिंग करने के पश्चात पीएससी की परीक्षा दी थी।

2019 में पहले अटेम्पट का रिजल्ट मंगलवार को आया तो पता चला की डीएसपी बन गया , जिसके बाद परिवार वालो के फोन आना शुरू हो गए। हर्ष ने बताया कि पिता तेज कुमार राठौर दूध का व्यवसाय करते है माँ गृहिणी है। ट्रस्टी गोपाल राठौर एवं पूर्व ट्रस्टी आशीष राठौर ने बताया कि राठौर समाज ट्रस्ट संरक्षक तेजकुमार राठौर के पुत्र हर्ष राठौर (चंदन) डीएसपी पद पर चयनित हुए हैं। प्रदेश में 19 डीएसपी बनाए गए हैं जिसमें हर्ष राठौर ने परीक्षा पास की है।

Next Post

फरार आरोपी काजी से फरियादी युवक की जान को खतरा

Wed Dec 27 , 2023
एसपी से की सुरक्षा सहित शीघ्र गिरफ़्तारी, संपत्ति कुर्की की मांग देवास, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पूर्व शहर के मल्हार क्षेत्र में शहर काजी द्वारा एक दलित हिन्दू युवक जानलेवा हमला किया गया था। काजी अबुल कलाम पिता सलीममुद्दीन का दलित युवक नन्नू उर्फ अमन सोलंकी को मारने […]