फरार आरोपी काजी से फरियादी युवक की जान को खतरा

एसपी से की सुरक्षा सहित शीघ्र गिरफ़्तारी, संपत्ति कुर्की की मांग

देवास, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पूर्व शहर के मल्हार क्षेत्र में शहर काजी द्वारा एक दलित हिन्दू युवक जानलेवा हमला किया गया था। काजी अबुल कलाम पिता सलीममुद्दीन का दलित युवक नन्नू उर्फ अमन सोलंकी को मारने की नियत से रिवाल्वर लेकर दौडऩे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

इस हमले के प्रत्यक्ष: सामने आने के बाद भी पुलिस द्वारा राजनैतिक दबाव के चलते काजी अबुल कलाम के विरुद्ध प्रकरण तक दर्ज नहीं किया गया था। जिससे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फेल गया था। हिन्दू संगठनों द्वारा दो-तीन दिन तक सडक़ पर आन्दोलन, प्रदर्शन एवं काजी के हमले की गूंज शासन, प्रशासन में ऊपर तक पंहुचने के पश्चात पुलिस द्वारा काजी को आरोपी बनाते हुए औद्योगिक थाने पर धारा 307 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था ।

प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी काजी अबुल कलाम फरार है। हाईकोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही हैं। उधर फरियादी दलित युवक अमन को फरार काजी से जान को खतरा बना हुआ हैं। फरियादी युवक अमन ने एसपी को आवेदन सौंपते हुए कहा हैं कि काजी अबुल कलाम के फरार होने के बाद से ही उसके समर्थकों द्वारा मेरे घर पर पथराव की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं।

राजीनामे के लिए दबाव बनाते हुए मुझे जान से मार देने की धमकियां दी जा रही हैं। मै एवम मेरा भाई पुताई मजदूरी करके जीवनयापन करते हैं। फरार काजी के अपराधी तत्वों द्वारा जान से मारने की धौस दिए जाने तथा पथराव की घटनाओं से डरकर हम मजदूरी करने तक घर से नहीं निकल पा रहे है, जिससे हमारे सामने रोजी रोटी तक कमाने का संकट खड़ा हो गया है।

युवक अमन ने एसपी से अपनी सुरक्षा के साथ ही फरार आरोपी काजी को शीघ्र गिरफ़्तार करने, उसकी संपत्ति कुर्क करने की मांग की है। अमन ने एसपी को दिए आवेदन की प्रति प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक सहित प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को भी प्रेषित की है ।

Next Post

गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नागदा के तीन कलाकार के नाम दर्ज

Wed Dec 27 , 2023
नागदा , अग्निपथ। तानसेन समारोह के अंतर्गत संगीत नगरी ग्वालियर में 25 दिसंबर को आयोजित ताल दरबार में संपूर्ण भारतवर्ष के 50 से अधिक नगरों से पधारे चुनिंदा 1282 श्रेष्ठ तबला वादकों ने एक साथ 12 मिनट तक वंदे मातरम की धुन पर कायदे, पलटे व जुगलबंदी प्रस्तुत कर विश्व […]