आरक्षक पर महिला ने लगाया शोषण का आरोप

आईजी कार्यालय पहुंच सौंपा आवेदन

उज्जैन, अग्निपथ। गोपाल मंदिर पर दुकान लगाने वाली महिला ने आरक्षक पर शोषण का आरोप लगाकर आईजी कार्यालय पहुंच आवेदन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि शादी का झांसा दिया था, शिकायत करने पर समझौता कर लिया था। अब फिर से धमका रहा है।

तिलकेश्वर कालोनी में रहने वाली 40 वर्षीय महिला ने आईजी कार्यालय में आवेदन सौंपते हुए बताया कि उसकी पहचान 10 साल पहले पुलिसकर्मी उमेश भावसार से हुई थी। 2 साल बाद उसने शादी का झांसा दिया और मिलने आने लगा। वह पति को छोड़ मायके में रहती थी। इस दौरान उसने शोषण किया और 2021 में उसने शादी से इंकार कर दिया।

जिसकी शिकायत महिला थाने पर की, जहां महिला प्रकोष्ठ में 28 जून 2021 को उसने शादी करने की बात कहकर समझौता कर लिया। उस वक्त तक पति से तलाक नहीं हुआ था। शादी का समझौता करने पर उसने पति से तलाक ले लिया। लेकिन अब आरक्षक ने फिर शादी से इंकार कर दिया है। वह मानसिक, शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर धमका रहा है। महिला का कहना था कि वह चुड़ी की दुकान लगाकर अपना जीवन यापन कर रही है। उमेश के खिलाफ उचित कार्रवाई कर मुझे न्याय दिलाया जाए।

भावसार बोला महिला का आरोप झूठा

मामले में उमेश भावसार से चर्चा की गई तो उसका कहना था कि महिला का आरोप झूठा है, वह बेवजह परेशान कर रही है। महिला की झूठी शिकायतों से परेशान होकर न्यायालय में याचिका लगाई गई है। पूर्व में भी शिकायत की थी, जो झूठी होना सामने आई थी, जिसके बाद महिला ने राजीनाम कर लिया था।

Next Post

संभाग स्तरीय अनुगूँज कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ

Wed Dec 27 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के सांस्कृतिक नवाचार अंतर्गत उज्जैन में संभांग स्तरीय ‘अनुगूँज 2023’ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आज 27 दिसंबर 2023 को पण्डित सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल (कालीदास संस्कृत अकादमी) उज्जैन मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया थे। विशिष्ट […]