केसीसी ने बोनस देकर वेतन काटा, क्रिस्टल ने बोनस को तरसाया
उज्जैन, (हरिओम राय) अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में मेनपावर सप्लाई करने वाली कंपनियों की कारगुजारियों से कर्मचारी परेशान है। एक कंपनी ने कर्मचारियों को अभी तक दीपावली का बोनस नहीं दिया है तो दूसरी कंपनी ने बोनस देने के बाद अगले महीने ही काट लिया। इससे कर्मचारी नाराज हो गये और मंदिर की चिंतामन गणेश मंदिर स्थित प्रसाद लड्डू यूनिट में कुछ देर के लिए कामकाज भी बंद कर दिया।
चिंतामन गणेश मंदिर स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर की लड्डू प्रसाद निर्माण यूनिट में गुरुवार सुबह कुछ समय के लिए व्यवधान पैदा हो गया। यहां पर केसीसी कंपनी के करीब 20-20 कर्मचारी दो शिफ्ट मेें सेवाएं दे रहे हैं। गुरुवार सुबह जब कर्मचारियों को वेतन मिला तो उनमें आक्रोश फैल गया। उनके वेतन से कंपनी ने 5 हजार रुपए काटे थे। वेतन के रुपए कम आये तो कर्मचारी भडक़ गये और काम बंद कर दिया। हालांकि बाद में केसीसी कंपनी के कर्मचारियों ने मामला संभाला और तुरंत कामकाज शुरू करवा दिया।
बोनस का रुपया काटा था वेतन से
केसीसी कंपनी के सूत्रों के मुताबिक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के निर्देश पर कंपनी ने 5-5 हजार रुपए बोनस दीपावली पर दिया था। कंपनी के जिम्मेदारों का कहना है कि नियमानुसार मार्च के पहले काम कर चुके कर्मचारियों को बोनस पाने का हक रहता है। इस कारण सभी कर्मचारियों को बोनस नहीं दिया जा सकता था। चूंकि मंदिर समिति के निर्देश पर सभी को बोनस दिया था इस कारण जो बोनस के नियमानुसार अपात्र थे, उनके वेतन से बोनस का रुपया काटा गया है।
क्रिस्टल कंपनी ने बोनस भी नहीं दिया
श्री महाकालेश्वर मंदिर में मेनपावर सप्लाई में दो कंपनी काम कर रही हैं। इनमें दूसरी कंपनी क्रिस्टल है, जो सुरक्षा का जिम्मा संभाले हैं। दीपावली पर मंदिर समिति के निर्देशों के बावजूद दीपावली पर बोनस वितरण नहीं किया गया।
वेतन देने में दोनों कंपनी फिसड्डी
श्री महाकालेश्वर मंदिर में दोनों ही मेन पावर कंपनियां समय पर वेतन नहीं दे पा रही हैं। क्रिस्टल कंपनी का वेतन हर महीने 15 से 20 तारीख को मिलता है, जबकि केसीसी द्वारा इस महीने 28 तारीख को वेतन दिया गया है। समिति के नियमों के मुताबिक महीने के पहले सप्ताह में वेतन वितरित हो जाना चाहिए।