31 दिसंबर: महाकाल दर्शन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

10 स्थानों पर वाहन पार्किंग, 12 मार्ग प्रतिबंधित क्षेत्र रहेंगे

उज्जैन, अग्निपथ। नए वर्ष के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर दर्शन व उज्जैन दर्शन के लिये देश भर से करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के शहर में पहुंचने का अनुमान पुलिस प्रशासन द्वारा लगाया गया है। इसको लेकर अफसरों ने वाहन पार्किंग प्लान तैयार किया गया जिसमें 10 स्थानों पर वाहन पार्किंग के साथ ही 12 मार्ग वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र रहेंगे।

यह है डायवर्सन और पार्किंग प्लान

इंदौर, देवास एवं मक्सी तरफ से आने वाले वाहन हरिफाटक चौराहा होते हुए जंतर मंतर पुल टर्निंग से होकर कर्कराज पार्किंग एवं भील समाज धर्मशाला पार्किंग में अपने वाहन खड़े करेंगे और उक्त पार्किंग भर जाने के बाद हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन एवं इम्पीरियल होटल के पीछे की पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे। यह पार्किंग फुल होने की स्थिति में प्रशांतिधाम चौराहा के पास और शनि मंदिर मैदान इमरजेंसी पार्किंग के रूप में उपयोग किया जा सकेगा।

इसी प्रकार बडनग़र से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे, भेरूपुरा तिराहे के पास, नागदा की ओर से आने वाले वाहन साडू माता की बावडी, कुत्ता बावड़ी टर्निंग से रातडिय़ा रोड़ से तेली समाज मैदान में पार्क होंगे।

आगर से आने वाले वाहन जूना सोमवारिया से सदावल मार्ग पर राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान में पार्क होंगे।

वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र मार्ग

हरिफाटक ट्री से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। हरिफाटक ट्री से इंटरप्रिटेशन की तरफ वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। शंकराचार्य चौराहे से नृसिंहघाट की ओर, शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की ओर, भूखीमाता टर्निंग से नृसिंहघाट की तरफ वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दौलतगंज से लोहे का पुल तरफ वाहन नहीं जाएंगे।

दो पहिया वाहन पार्किंग

इंदौर, देवास, मक्सी रोड से आने वाले दो पहिया वाहन हरिफाटक चोराहे से आगे नहीं जाएंगे। उन्हें मन्नत गार्डन एवं वाकणकर ब्रिज की पार्किंग में पार्क किया जायेगा। बडनग़र, आगर एवं नागदा की ओर से आने वाले समस्त दो पहिया वाहनों को क्षत्रीय तेली समाज के बंगल में मैदान एवं गुरूद्वारा की भूमि पर पार्क कराया जायेगा।

Next Post

रैफर का खेल: गर्भवती प्रसूता महिला समिति के समक्ष नहीं रखा जा रहा ब्यौरा

Thu Dec 28 , 2023
चरक अस्पताल से आज भी समिति के संज्ञान में लाये बिना रैफर किया जा रहा प्रसूताओं को उज्जैन, अग्निपथ। चरक अस्पताल की वर्षों से शिकायत रही है कि यहां पर अधिकांश प्रसूताओं को जान का खतरा बताकर अन्यत्र स्वास्थ्य संस्थाओं में रैफर कर दिया जाता है। इसी को लेकर कलेक्टर […]