फर्नीचर का चल रहा था काम, 2 लाख का नुकसान
उज्जैन, अग्निपथ। तृप्ति परिसर में गुरूवार शाम को मकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। वहां फर्नीचर का काम चल रहा था। जिसके चलते आग तेजी से फैली और धुआं उठने लगा। आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड का सूचना दी। आग पर काबू पाया जाता तब तक डेढ़ से 2 लाख का नुकसान हो चुका था।
बताया जा रहा है कि तृप्ति परिसर में प्रापर्टी कारोबारी मनोज आनंद का मकान बन रहा है। मकान की तीसरी फर्नीचर का काम चल रहा था, जिसे मोहित राठौर कर रहा था, उसी दौरान अचानक शार्ट सर्किट हुआ और आग लगी गई। मोहित उस वक्त बाथरूम में था, वह बाहर आता उससे पहले आग की लपटे उठने लगी थी, वह बाहर नहीं आ सका। तभी आसपास के लोगों ने धुआं और लपटे दे ाी तो फायर बिग्रेड का सूचना दी।
दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आधे घंटे में आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी लगने पर मनोज आनंद भी मौके पर पहुंच गये थे। उन्होने बताया कि आगजनी में फर्नीचर जलने से 2 लाख का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि आग नीचे मंजिल पर नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ा नुकसान हो जाता। आग बुझने के बाद काम कर रहे मोहित का बाथरूम से बाहर निकाला गया, वह पूरी तरह से सुरक्षित है।