उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार को कार्तिक मेला मंच पर आकार सांस्कृतिक समिति द्वारा राजस्थानी एवं मालवीय लोक नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसमे गणेश वंदना,घूमर नृत्य,कालबेलिया नृत्य,भवाई में तो मेले में जा रहीं,मोरनी बागा में बोले,जैसे राजस्थानी एवं मालवी लोक नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान कलाकार हरीश पोद्दार ग्रुप से नेहा,शालिनी,महक,नताशा,रचना, जागृति एवं समूह द्वारा रंगारंग और आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कार्तिक मेला सांस्कृतिक समिति के नोडल अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी रईस निजामी द्वारा कलाकारों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
बॉडी के बादशाह, मेयर ट्रॉफी में मांस पेशियों की खेल दावत देगें
भारत में शरीर साधकों की लोकप्रिय स्पर्धा 3 लाख 75 हजार केश प्राइज वेस्टर्न झोनल नेशनल बॉडी बिल्डिंग मेयर ट्रॉफ़ी चैंपियनशिप का महाबुकाबला कातिज़्क मेला मंच पर 30 दिस बर, शनिवार को सायं 6 बजे से होगा। निगम महापौर मुकेश टटवाल एवं सभापति श्रीमती कलावती यादव ने बताया कि गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, विदर्भ, मध्यप्रदेश के शरीर साधक संगीत की धुन पर माँस पेशियों की खेल दावत से खेल प्रेमियों को रोमांचित करेगें।
समारोह के अतिथि सांसद अनिल फिऱोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, इंदौर विधायक गोलू शुक्ला, डॉ. चिंतामणि मालवीय, पारस जैन, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल, सनवर पटेल आदि शामिल होंगे।