महाकाल मंदिर के बाहर माला बेचने वाली महिलाओं में चले लात-घूंसे

वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर के बाहर शुक्रवार सुबह माला बेचने वाली महिलाओं के बीच लात-घूसे चल गये। घटना के समय मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी, महिलाओं को लड़ता देख श्रद्धालु हैरत में पकड़ गये। वहीं कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

इन दिनों महाकाल मंदिर दर्शन के लिये देशभर से लाखों की सं या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। मंदिर के आसपास रूद्राक्ष की माला बेचने के लिये महिलाएं और युवतियां भी घूम रही है। सुबह 10 बजे के लगभग महिला का युवती से ग्राहक को लेकर विवाद हो गया।

युवती के साथ मौजूद महिलाओं ने उक्त महिला के साथ लात-घूसों से मारपीट शुरू कर दी। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच हुए महिलाओं के विवाद को देख अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विवाद महाकाल थाने से चंद कदमों की दूरी हुआ, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, इस दौरान कुछ लोगों ने महिलाओं के विवाद में बीच-बचाव शुरू कर दिया था। महिलाएं पारदी समाज की थी, जिन्हे पुलिस थाने लेकर पहुंची, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गाली-गलौच करने और मारपीट का आरोप लगा रहे थे।

पुलिस ने दोनों पक्षों को सझाईश देकर छोड़ दिया और हिदायत दी कि आगे से विवाद किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एएसपी जयंतसिंह राठौर ने मामले में महाकाल पुलिस से संपर्क किया और ऐसी महिलाओं को मंदिर के आसपास से दूर करने के निर्देश जारी किये।

आये दिन के विवाद

ज्ञात हो कि महाकाल मंदिर के आसपास विवाद का यह पहला मामला नहीं है, पूर्व में भी फूल-प्रसादी की दुकान लगाने वालों के बीच विवाद होने पर हथियार चल चुके है। आये दिन के विवादों से मंदिर आने वाले श्रद्धालु दहशत में आ जाते है। लेकिन पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन नहीं ले पा रही है। कुछ साल पहले मंदिर के पास भस्मारती गेट, बड़ा गणेश मंदिर के सामने एक श्रद्धालु की हत्या होना भी सामने आ चुका है।

Next Post

आजीवन कारावास का फैसला सुनते ही महिला ने खाया जहर

Fri Dec 29 , 2023
प्रेमी और भाई के साथ मिलकर की थी पति की हत्या उज्जैन, अग्निपथ। पति की हत्या में पत्नी को कोर्ट ने आजीवन कारावास का फैसला सुनाया उसने कीटनाशक पदार्थ गटक लिया। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत सामन्य बताई गई है। फिलहाल अभिरक्षा में उपचार चल रहा […]