ट्रक से बचने का प्रयास करती कार डिवायडर से टकराई, 5 घायल

आरडी गार्डी मेडिकल के पास हादसा

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात 12.30 बजे के लगभग आगररोड पर हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। दो को गंभीर चोंट लगी है, तीन मामूली रूप से घायल हुए है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसा ट्रक से बचने का प्रयास करते समय कार के अनियंत्रित होने पर सामने आया है।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि रात में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के सामने डिवाइडर से इको कार के टकराने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। कार में बगदूराम पिता रामलाल, विक्रम पिता रोडूलाल, आर्या पिता भगवान, लता पति कृष्णा और कुसुम पिता काशीराम सवार थे। सभी को चोट लगी थी, दो की हालत गंभीर थी। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

तीन घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया वहीं दो बगदूराम और विक्रम को भर्ती किया गया। पूछताछ में घायलों ने बताया कि वह परिवार के युवक का रिश्ता देखने के लिए इंदौर गए थे जहां से देर रात वापस डग राजस्थान लौट रहे थे। उसी दौरान तेज र तार ट्रक को आता देख बचने का प्रयास किया, जिसमें ट्रक की टक्कर लगने पर नियंत्रण बिगड़ गया और डिवाईडर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला था।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख चालक की तलाश शुरू की है। पिछले डेढ़-दो माह से आगर रोड पर दुर्घटना का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।

चिमनगंज थाना क्षेत्र से घट्टिया, राघवी थाना क्षेत्र के बीच पिछले दो माह में आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें तीन लोगों की जान भी जा चुकी है। आगररोड पर रात के समय तेजगति से बड़े वाहन मौत बनकर दौड़ लगा रहे हैं। पिछली आधा दर्जन दुर्घटना के मामले में पुलिस अब तक दुर्घटना के बाद मौके से भागे वाहनों का सुराग भी नहीं लगा पाई है।

Next Post

चार में से एक किट आना और बाकी, तब जाकर शुरू होगा आरटीपीसीआर टेस्ट

Fri Dec 29 , 2023
कोरोना के संक्रमण में फिलहाल तेजी नहीं, सेंपलिंग भी तभी होगी शुरू उज्जैन, अग्निपथ। चरक अस्पताल में कोरोना की जांच के लिये आरटीपीसीआर टेस्ट अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। उज्जैन सीएमएचओ अपनी ओर से हरसंभव किट मंगाने का प्रयास कर रहे हंै, लेकिन व्यवस्थाओं के बीच इसको लेकर […]