इंदौर से शुरू होगी बैंकॉक के लिए फ्लाइट

एयर इंडिया ने दिया एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रस्ताव, इंदौर एयरपोर्ट पर शुरू हुई ई-वीजा सुविधा

इंदौर, अग्निपथ। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जल्द ही एक और इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इससे माना जा रहा है कि इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों से थाईलैंड जाने वाले पर्यटकों को नए साल में सीधी उड़ान का तोहफा मिल सकता है। इस उड़ान को एयर इंडिया एयरलाइंस शुरू कर सकती है। इसके लिए कंपनी ने प्रस्ताव बनाकर दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी नए विमान के आते ही इंदौर से बैंकॉक की सीधी उड़ान शुरू कर देगी। बता दें अभी इंदौर से दुबई और शारजाह के लिए सीधी फ्लाइट सेवा उपलब्ध है।

एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष और सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि, हमने बैंकॉक और सिंगापुर के लिए प्रस्ताव भेजा था। यह दोनों ऐसी जगह हैं जहां टूरिज्म और यूरोपियन कंट्री में जाने के लिए काफी डिमांड है। जिसे लेकर एयरलाइंस ने कंसीडर किया है और उनका फ्यूचर प्लान है कि इंदौर से बैंकॉक फ्लाइट शुरू हो सकती है।

एयरलाइंस और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि इंदौर से सिंगापुर और बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की मांग लंबे समय से सामने आती रही है। अभी इंदौर से एयर इंडिया द्वारा दुबई और शारजाह के लिए सीधी उड़ान का संचालन किया जा रहा है, जो प्रदेश की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ाने हैं और दोनों ही उड़ानों को यात्रियों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

इसके साथ ही इंदौर से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की बात करें तो बड़ी संख्या में लोग थाईलैंड और सिंगापुर भी जाते हैं। अगर इंदौर से बैंकॉक की फ्लाइट शुरू होती है तो इंदौर के आस-पास के यात्रियों को ज्यादा सुविधा होगी।

यूक्रेन वॉर के कारण लेट हो रही इंदौर-बैंकॉक फ्लाइट

सांसद लालवानी ने आगे बताया कि एयरलाइंस का प्रस्ताव है और वह गंभीरता से इस बारे में विचार कर रहे हैं। लेकिन यूक्रेन वॉर के कारण इंजन की समस्या आ रही है। इस वजह से फ्लाइट शुरू करने में देरी हो रही है। दरअसल, एयरलाइंस को नए क्राफ्ट की डिलेवरी मिलना थी जो इंजन की समस्या होने से इफेक्टेड हुई है। एयरलाइंस का कहना है कि जैसे ही हमें ऑर्डर मिल जाएंगे हम पहली प्रायोरिटी में इंदौर से बैंकॉक की फ्लाइट शुरू करेंगे।

थाईलैंड में सबसे ज्यादा पर्यटक भारतीय, सिंगापुर यूरोप का गेट-वे

टूरिज्म एकस्पर्ट का कहना है कि 2019 के एक सर्वे के अनुसार थाईलैंड जाने वाला हर तीसरा व्यक्ति भारतीय था। यानी वहां भारतीय पर्यटक बहुत ज्यादा है। इसमें सेंट्रल इंडिया से भी बड़ी संख्या में दिल्ली-मुंबई होकर बैंकॉक जाते हैं। सीधी उड़ान शुरू होने पर ऐसे सभी यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी, वहीं अगर सिंगापुर उड़ान भी शुरू होती है तो यह भी पर्यटकों के साथ ही यूरोप जाने वालों के लिए प्रमुख ट्रांजिट पाइंट की तरह होगा, क्योंकि आज भी यूरोप जाने वाले ज्यादातर यात्री दुबई या सिंगापुर होकर ही यूरोपीय देशों की यात्रा करते हैं।

इंदौर एयरपोर्ट पर शुरू हुई ई-वीजा की सुविधा

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से सीधे इंदौर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए अब एक बड़ी सुविधा हो गई है। इंदौर एयरपोर्ट पर भी अब ई वीजा मान्य होगा। इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट पर वीजा की फिजिकल कॉपी होना अनिवार्य था। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि दुबई और शारजांह से आने वाली फ्लाइट में ऐसे कई बार मौके आए हैं जब यात्री ई वीजा लेकर सीधे इंदौर पहुंच गए हैं और उसके बाद उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इसे लेकर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था और अब ई वीजा अब इंदौर एयरपोर्ट पर भी मान्य होगा।

Next Post

नसबंदी के दौरान महिला की मौत, परिजन ने इंदौर के डॉक्टर को पीटा, अस्पताल में तोडफ़ोड़ की

Sat Dec 30 , 2023
धार। जिले के मनावर में नसबंदी के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे की है। परिजन ने शनिवार को अस्पताल में हंगामा कर दिया। उन्होंने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामला उमरबन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। शुक्रवार को […]