सरगम हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित क्राफ्ट साइंस प्रदर्शनी मैं नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी
उज्जैन, अग्निपथ। विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा उन्हें सामाजिक रचनात्मक एवं कलात्मक गतिविधियों से जोडऩा उनके उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक है सरगम हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा बाल मेले का आयोजन किया जाकर बच्चों के द्वारा बनाए गए।
साइंस एवं पर्यावरण राम मंदिर आदि के मॉडल बनाने से उनके बौद्धिक विकास होगा। वहीं उनकी ऐसी गतिविधियों से उन्हें इस मेले से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। आज के मोबाइल के समय में विद्यार्थी कलात्मक रचनात्मक गतिविधियों से अलग होकर अपने भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।
उपरोक्त प्रेरक उद्गार सरगम हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित बाल एवं साइंस मेले में अतिथि के रूप में दैनिक अग्निपथ के प्रधान संपादक अर्जुन सिंह चंदेल, प्रसिद्ध रंगकर्मी सतीश दवे, क्षेत्रीय पार्षद कैलाश प्रजापत एवं अशासकीय शाला संगठन के संभागीय अध्यक्ष पत्रकार एसएन शर्मा द्वारा मेले के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए गए। सभी अतिथियों का स्वागत स्कूल संचालक एवं संगठन के शहर अध्यक्ष दिनेश राज एवं श्रीमती संगीता राज आदि के द्वारा किया गया।
इस आकर्षक मेले में विद्यार्थी संजना चौहान द्वारा सौर ऊर्जा एवं कुमारी ऋषिका महक एलिमेंट्स एंड कंप्यूटर कुणाल दिव्यांशु एवं लक्ष्मण द्वारा भव्य राम मंदिर पवन शिवराज एवं लकी द्वारा प्रिंटर मॉडल पायल एवं कुनिका द्वारा बिजनेस मैनेजमेंट रोहित शेर द्वारा वाटर साइकिल जैसे आकर्षक मॉडल बना है जिनकी अतिथियों के अलावा पालकों द्वारा भी सराहना की गई।
इस अनूठी क्राफ्ट एवं साइंस प्रदर्शनी में प्राचार्य प्रेमलता कुशवाहा धावल, राज शुभम विश्वकर्मा, शिवानी पाटीदार, यामिनी गोठवाल, कन्हैया चौधरी, शुभम विश्वकर्मा, आंचल एवं पूजा मीणा का विशेष योगदान रहा।